जियो को टक्कर देने के लिए यह है एयरसेल का फ्री कॉलिंग-फ्री डेटा ऑफर
नयी दिल्ली : रिलायंस जियो के आने के बाद मोबाइल कंपनियां जहां चिंतित हैं वहीं मोबाइल ग्राहक जमकर जबरदस्ट छूट का फायदा ले रहे हैं. एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के बाद अब एयरसेल ने भी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक प्लान बाजार में लाया है जिसके बाद ग्राहक अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा और सभी नेटवर्क […]
नयी दिल्ली : रिलायंस जियो के आने के बाद मोबाइल कंपनियां जहां चिंतित हैं वहीं मोबाइल ग्राहक जमकर जबरदस्ट छूट का फायदा ले रहे हैं. एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के बाद अब एयरसेल ने भी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक प्लान बाजार में लाया है जिसके बाद ग्राहक अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकेगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरसेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो ऑफर मार्केट में लॉन्च किए हैं. इन दोनों ऑफर्स के तहत कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मुहैया करा रही है.
पहला प्लान RC249
एयरसेल का पहला प्लान RC249 है. इस प्लान को यदि ग्राहकों लेते हैं तो सभी नेटवर्क पर वह अनलिमिटेड कॉल (लोकल और एसटीडी) के साथ अनलिमिटेड 2जी इंटरनेट डेटा का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा 4जी मोबाइल इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अलग से 1.5 जीबी 4जी इंटरनेट डेटा कंपनी देगी.
दूसरा प्लान RC14
एयरसेल का दूसरा प्लान RC14 है. यदि इस प्लान के तहत ग्राहक आयेंगे तो उन्हें एक दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (लोकल और एसटीडी) की सुविधा कंपनी देगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.