हरे निशान पर खुले शेयर बाजार, छोटे-मंझोले शेयरों में खरीदारी का रुख

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की. प्री ओपनिंग सेशन से ही मजबूत नजर आ रहे भारतीय शेयर बाजार का बंबई स्टॉक एक्सचेंज 65 अंक की बढ़त के साथ तो निफ्टी 22 अंक की मजबूती के साथ खुला. हालांकि बाद में बाजार हल्के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 10:00 AM

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की. प्री ओपनिंग सेशन से ही मजबूत नजर आ रहे भारतीय शेयर बाजार का बंबई स्टॉक एक्सचेंज 65 अंक की बढ़त के साथ तो निफ्टी 22 अंक की मजबूती के साथ खुला. हालांकि बाद में बाजार हल्के दबाव में आते दिखे. आज भी बाजार में छोटे मंझोले शेयर अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं.

आज ज्यादातर एशियाई बाजारों के हरे निशान पर कारोबार करने का पॉजिटिव असर भारतीय शेयर बाजारमें भी नजर आ रहा है. पेपर शेयरों में आज अच्छी तेजी दिख रही है. सेंसेक्स पर मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक अधिक मजबूत नजर आ रहे हैं.

सुबह 9.53 बजे सेंसेक्स जहां सात अंक की बढ़त के साथ 26526 अंक पर तो वहीं निफ्टी चार अंक की गिरावट के साथ 8149 अंक पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी पर आज टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, एचडीएफसी, इन्फ्राटेल, टाटा मोटर डीवीआर जैसे दिग्गज टॉप गेनर बने, जिनके शेयर शुरुआती कारोबार में ही डेढ़ से एक प्रतिशत तक चढ़े. वहीं, अरविंदो फार्मा, सन फार्मा, एचसीएल टैक, महिंद्रा एंड महिंद्रा एवं ओएनजीसी टॉप लूजर बने. इनके शेयर पौने चार से डेढ़ प्रतिशत तक गिरे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version