क्‍या सोना खरीदने का अभी है सही समय या और घटेंगी कीमतें?

नयी दिल्ली : अमेरिकी फेडरल रिजर्ब द्वारा ब्‍याज दर बढ़ाये जाने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 28,250 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 450 रुपये की गिरावट के साथ 40,950 रुपये प्रति किलो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 12:17 PM

नयी दिल्ली : अमेरिकी फेडरल रिजर्ब द्वारा ब्‍याज दर बढ़ाये जाने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 28,250 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 450 रुपये की गिरावट के साथ 40,950 रुपये प्रति किलो बोले गये. यह सोने के भाव का 10 माह का निचला स्‍तर है. सोना-चांदी की कीमतों में इस गिरावट के बाद विशेषज्ञों की राय है कि अभी सोना खरीदने का सही समय है. हालांकि थोड़े समय के लिए किमतों में और गिरावट की संभावना भी बन रही है.

फेडरल रिजर्ब द्वारा ब्याज दरें बढ़ाये जाने के बाद डालर मजबूत हुआ और सोना लगभग 10 माह के निचले स्तर पर आ गया. सरकार द्वारा 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर किये जाने के बाद बाजार में धन संकट के कारण बाजार धारण प्रभावित हुई सिंगापुर में सोने के भाव 0,39 प्रतिशत गिर कर 1138,10 डालर और चांदी के भाव 1,04 प्रतिशत गिर कर 16,63 डालर प्रति औंस रह गये. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्वता के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 28,250 रुपये और 28,100 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए.

गिन्नी के भाव 200 रुपये टूट कर 2400 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए. चांदी तैयार के भाव 450 रुपये की गिरावट के साथ 40,950 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 5050 रुपये टूट कर 40975 रुपये प्रति किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 72000-7300 रुपये प्रति सैकडा अपरिवर्तित बंद हुए.

महानगरों में सोने-चांदी की कीमतें

देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में सोना, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना की कीमत 28,250 रुपये प्रति दस ग्राम रहा, जबकि चांदी की कीमतें 40,950 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. मुंबई में सोने की कीमतें 27,350 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमतें 40,200 रुपये प्रति किलो है. कोलकाता में चांदी की कीमतें प्रति किलोग्राम 40,400 रुपये और सोने की कीमतें प्रति दस ग्राम 27,890 रुपये रहे. इसी प्रकार चेन्नई सर्राफा बाजार में चांदी प्रति किलो 40,415 रुपये और सोना प्रति दस ग्राम 28,000 रुपये रहा.

Next Article

Exit mobile version