नोटबंदी के बाद कालेधन वालों को आखिरी मौका, 31 मार्च अंतिम तिथि : राजस्व सचिव

नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद सरकार ने कालेधन को सफेद करने के लिए नयी स्कीम लागू करने की घोषणा की है. वहीं कालेधन रखने वालों की सूचना देने के लिए मेल आइडी भी जारी की है.राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने आज प्रेस कॉफ्रेन्स कर कहा कि ब्लैकमनी वालों को सरकार एक आखिरी मौका दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 5:45 PM
नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद सरकार ने कालेधन को सफेद करने के लिए नयी स्कीम लागू करने की घोषणा की है. वहीं कालेधन रखने वालों की सूचना देने के लिए मेल आइडी भी जारी की है.राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने आज प्रेस कॉफ्रेन्स कर कहा कि ब्लैकमनी वालों को सरकार एक आखिरी मौका दे रही है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति 31 मार्च तक 50 प्रतिशत टैक्स जमाकर अपनी ब्लैकमनी को ह्वाइट कर सकता है. कल से यह योजना कल से लागू होगी.राजस्व सचिव ने कहा कि 49.9 प्रतिशत टैक्स प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कोष में जमा करेंगे. राशि का 25 प्रतिशत चार साल के लिए जमा करेंगे. जमा राशि में ब्याज नहीं मिलेगी.

राजस्व सचिव हसमुख आधिया ने बताया कि कालेधन रखने वालों की सूचना देने के लिए खास मेल आइडी भी जारी की गयी है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि अगर आपकी जानाकारी में किसी के पास कालाधन है, तो उसकी शिकायत blackmoneyinfo@incometax.gov.in में कर सकते हैं. कालेधन की जानकारी देने वाले शख्स का नाम गोपनीय रहेगा.

80 करोड़ से ज्यादा के नये नोट व 76 करोड़ की ज्वैलरी जब्त

राजस्व सचिव के मुताबिक, आयकर विभाग के अब तक के छापों में 316 करोड़ रुपये और 76 करोड़ की ज्वैलरी बरामद की गयी है. जब्त नोटों में 80 करोड़ के नये नोट शामिल है. नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा जिन पैसों पर टैक्स नहीं भरा गया है, उन्हें सफेद नहीं माना जायेगा.

सरकार पहले भी दे चुकी है ब्लैकमनी वालों को मौका

कालाधन वालों के लिए सरकार ने इससे पहले इनकम डिसक्लोजर नाम से एक स्कीम चलायी थी. इस योजना की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2016थी. सरकार को इस स्कीम के तहत लगभग 70 हजार करोड़ की रकम प्राप्त हुई थी. 64 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी अघोषित आय का खुलासा किया था. चार महीने तक चली इस स्कीम में कालेधन का खुलासा करने वालों में हैदराबाद शहर नबंर वन पर था. कालेधन पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने इसके बाद नोटबंदी की घोषणा की.

विपक्ष ने उड़ायी थी खिल्ली , स्कीम को बताया था ‘फेयर एंड लवली स्कीम’

विपक्ष ने निश्चित रकम देकर कालेधन को सफेद करने वाली योजना का मजाक उड़ाया था. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद भवन में कहा था कि सरकार का यह ‘फेयर एंड लवली स्कीम’ है. यहा आप पैसा देकर काले को सफेद कर सकते हैं. नोटबंदी के बाद कालेधन को लेकर सरकार ने कहा कि भविष्य में बेनामी संपत्ति पर हमला किया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version