गरीबों पर नकदी रहित अर्थव्यवस्था नहीं थोपें : राहुल गांधी
पणजी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी नकदी रहित अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ने के खिलाफ नहीं है लेकिन इस अवधारणा को गरीबों पर नहीं थोपा जाना चाहिए. कांग्रेस के 46 वर्षीय सांसद ने कहा, ‘हम नकदी रहित अर्थव्यवस्था के खिलाफ नहीं हैं लेकिन हम नहीं चाहते कि सरकार इसे […]
पणजी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी नकदी रहित अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ने के खिलाफ नहीं है लेकिन इस अवधारणा को गरीबों पर नहीं थोपा जाना चाहिए. कांग्रेस के 46 वर्षीय सांसद ने कहा, ‘हम नकदी रहित अर्थव्यवस्था के खिलाफ नहीं हैं लेकिन हम नहीं चाहते कि सरकार इसे गरीबों पर थोपे.’
उन्होंने कहा कि लोगों को सौ रुपये नकदी का पूरा मूल्य मिलता था लेकिन भुगतान के लिए जब वे कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें पांच से छह फीसदी कमीशन देना पड़ेगा. वह फातोरदा गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार को करोड़ों आम लोगों को परेशानी में डालने की बजाय उन ‘मुट्ठी भर अरबपतियों’ पर ध्यान देना चाहिए, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय लॉकरों में अपने कालाधन रखे हैं. उन्होंने कहा, ‘काला या सफेद धन लोगों पर निर्भर नहीं है बल्कि लेनदेन के तरीके पर निर्भर करता है. कालाधन से लड़ने के लिए मुख्य तौर पर लेनदेन पर ध्यान देना चाहिए ना कि लोगों पर.’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कठिन मेहनत से पीढि़यों तक बचाया गया एक-एक पाई अब कालाधन हो गया है. भारत के करोड़ों आम लोगों को परेशान करने की बजाय हम उन चंद अरबपतियों पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं, जिन्होंने अपना कालाधन अंतरराष्ट्रीय लॉकरों में रखा है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.