9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में बीएसएनएल का 149 रुपये में ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर

भोपाल : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने कहा कि वह अपने मोबाइल ग्राहकों के लिए अगले माह से 149 रुपये या इससे कम पैसे प्रति माह ‘टैरिफ प्लान’ पर किसी भी नेटवर्क में ‘फ्री वॉइस कॉल’ एवं कुछ डाटा देने की योजना बना रही है. सूत्रों ने बताया कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का […]

भोपाल : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने कहा कि वह अपने मोबाइल ग्राहकों के लिए अगले माह से 149 रुपये या इससे कम पैसे प्रति माह ‘टैरिफ प्लान’ पर किसी भी नेटवर्क में ‘फ्री वॉइस कॉल’ एवं कुछ डाटा देने की योजना बना रही है.

सूत्रों ने बताया कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का यह नया मंथली ‘टैरिफ प्लान’ एक जनवरी से पेश किए जाने की उम्मीद है. इससे बीएसएनएल को रिलायंस इंडस्टरीज की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो इंफोकॉम से मुकाबला करने में मदद मिलेगी, जिसकी एंटरी से देश की टेलीकॉम कंपनियों के लिए चुनौती बढ़ गई है.

बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने अपने गृह नगर में यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने बीएसएनएल के मोबाइल फोन ग्राहकों को अगले महीने से 149 रुपये या इससे कम पैसे प्रति माह टैरिफ प्लान पर किसी भी नेटवर्क में फ्री अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल एवं कुछ डाटा देने की शुरुआत करने की योजना बनाई है.”
उन्होंने कहा, ‘‘बीएसएनल का रिवाइवल होना शुरू हो गया है. इसकी वित्तीय स्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है. अब हम ‘ऑपरेशनल प्रॉफिट’ में हैं.” श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘हमें उम्मीद है कि वर्ष 2018-19 तक बीएसएनएल शुद्ध लाभ कमाने वाली कंपनी हो जाएगी और उसके बाद हम देश के तीन शीर्ष ऑपरेटरों में शामिल हो जाएंगे.”

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें