BSNL जनवरी में देगी 149 रुपये में फ्री वॉइस कॉल और डाटा भी

भोपाल : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने आज कहा कि वह अपने मोबाइल ग्राहकों के लिए अगले माह से 149 रुपये या इससे कम पैसे प्रति माह ‘टैरिफ प्लान’ पर किसी भी नेटवर्क में ‘फ्री वॉइस कॉल’ एवं कुछ डाटा देने की योजना बना रही है. सूत्रों ने बताया कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 8:37 AM

भोपाल : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने आज कहा कि वह अपने मोबाइल ग्राहकों के लिए अगले माह से 149 रुपये या इससे कम पैसे प्रति माह ‘टैरिफ प्लान’ पर किसी भी नेटवर्क में ‘फ्री वॉइस कॉल’ एवं कुछ डाटा देने की योजना बना रही है. सूत्रों ने बताया कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का यह नया मंथली ‘टैरिफ प्लान’ एक जनवरी से पेश किये जाने की उम्मीद है. इससे बीएसएनएल को रिलायंस इंडस्टरीज की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो इंफोकॉम से मुकाबला करने में मदद मिलेगी, जिसकी एंटरी से देश की टेलीकॉम कंपनियों के लिए चुनौती बढ़ गयी है.

बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने अपने गृह नगर में यहां संवाददाताओं को बताया, ‘हमने बीएसएनएल के मोबाइल फोन ग्राहकों को अगले महीने से 149 रुपये या इससे कम पैसे प्रति माह टैरिफ प्लान पर किसी भी नेटवर्क में फ्री अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल एवं कुछ डाटा देने की शुरुआत करने की योजना बनाई है.’ उन्होंने कहा, ‘बीएसएनल का रिवाइवल होना शुरू हो गया है. इसकी वित्तीय स्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है. अब हम ‘ऑपरेशनल प्रॉफिट’ में हैं.’

श्रीवास्तव ने बताया, ‘हमें उम्मीद है कि वर्ष 2018-19 तक बीएसएनएल शुद्ध लाभ कमाने वाली कंपनी हो जाएगी और उसके बाद हम देश के तीन शीर्ष ऑपरेटरों में शामिल हो जाएंगे.’ श्रीवास्तव ने कहा कि बीएसएनएल द्वारा जो फ्री रोमिंग सुविधा दी गयी है, उसके अच्छे परिणाम निकले. इससे मोबाइल ग्राहकों में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल टेलीकॉम क्षेत्र में पहले नंबर एक पर था. फिर छह पर आ गया और अब हम चौथे पायदान पर पहुंच गये हैं.

श्रीवास्तव ने कहा कि देश के मोबाइल सेक्टर में बीएसएनएल का 10 प्रतिशत शेयर है, जिसको बढ़ाकर 15 प्रतिशत की कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हम वॉइस मोबाइल सेवा में पिछड़े हैं, लेकिन हम डाटा सेवा उपलब्ध कराने में आगे रहेंगे. उन्होंने कहा कि लैंडलाइन फोन सेक्टर में भी हम फोकस कर रहे हैं, जिसका दूरी दुनिया में आज पुनरुत्थान हो रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version