17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले वर्ष सोने की तस्करी बढ़ी

नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि कीमतों में उतार चढ़ाव, आयात प्रतिबंधों और अधिक सीमा शुल्क के कारण पिछले वर्ष सोने की तस्करी में इजाफा हुआ है और 271 करोड़ रपये मूल्य का बहुमूल्य धातु जब्त किया गया. वित्त राज्यमंत्री जे डी सीलम ने राज्यसभा को लिखित उत्तर में बताया कि वर्ष 2013 […]

नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि कीमतों में उतार चढ़ाव, आयात प्रतिबंधों और अधिक सीमा शुल्क के कारण पिछले वर्ष सोने की तस्करी में इजाफा हुआ है और 271 करोड़ रपये मूल्य का बहुमूल्य धातु जब्त किया गया. वित्त राज्यमंत्री जे डी सीलम ने राज्यसभा को लिखित उत्तर में बताया कि वर्ष 2013 में जब्त किये गये सोना की छड़ें: बिस्कुट का मूल्य 271.15 करोड़रुपये का था.

वर्ष 2012 में जब्त किये गये सोने की छड़ों की कीमत 22.01 करोड़ रुपये थी. वर्ष 2011 में जब्ती की यह कीमत 15.41 करोड़ रुपये थी. सीलम ने कहा,पिछले दो वर्षो के मुकाबले वर्ष 2013 में सोने की छड़ों और बिस्कुटों की तस्करी कहीं अधिक की हुई. सोने की तस्करी में वृद्धि का आंशिक कारण सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव, सोने के आयात पर लगे प्रतिबंध और सीमा शुल्क की दरें हैं. इसमें संलग्न लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि संबंधित लोगों को गिरफ्तार किया गया और सीमाशुल्क कानून के प्रावधानों के तहत उनपर मुकदमा चलाया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें