नोटबंदी : सरकार को 72 घंटे में मिले काले धन से जुड़े 4000 ईमेल!

नयी दिल्ली : सरकार को शुक्रवार के बाद से महज 72 घंटों में काले धन की जानकारी के लिए 4000 से अधिक ईमेल प्राप्‍त हुए हैं. ब्लैक मनी की जानकारी सीधे भेजने के लिए सरकार ने खास ईमेल एड्रेस blackmoneyinfo@incometax.gov.in जारी किया था. सरकार को इस ईमेल एड्रेस पर 72 घंटों के भीतर भ्रष्टाचार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 3:19 PM

नयी दिल्ली : सरकार को शुक्रवार के बाद से महज 72 घंटों में काले धन की जानकारी के लिए 4000 से अधिक ईमेल प्राप्‍त हुए हैं. ब्लैक मनी की जानकारी सीधे भेजने के लिए सरकार ने खास ईमेल एड्रेस blackmoneyinfo@incometax.gov.in जारी किया था. सरकार को इस ईमेल एड्रेस पर 72 घंटों के भीतर भ्रष्टाचार से संबंधित करीब 4000 ईमेल मिल चुके हैं. वित्त मंत्रालय इस ईमेल एड्रेस पर मिल रही प्रतिक्रियाओं से काफी उत्साहित दिख रहा है.

अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार टैक्स अथॉरिटीज और दूसरी जांच एजेंसियों को बैंक खातों में जमा और अन्य अघोषित आय के बारे में फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट ‘FIU’ के जरिए भी रोज जानकारी मिल रही है. वित्त मंत्रालयों के अधिकारियों के मुताबिक इन जानकारियों से काले धन के खिलाफ सरकार की मुहिम को बड़ी कामयाबी मिलने की उम्मीद की जा रही है.

आयकर और प्रवर्तन निदेशालय के अफसर देश भर में छापे मारकर पुराने और नये नोटों के रूप में छुपाए गये काले धन का पर्दाफाश कर रहे हैं. इस सिलसिले में पुराने नोटों की अदला-बदली को लेकर कई बैंक अधिकारियों को भी हिरासत में लेकर उन्हें निलंबित या बर्खास्त कर दिया गया है.

सरकार काला धन के खुलासे पर इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देख रही है. देशभर में छापेमारी के दौरान अभीतक कालेधन को सफेद करने के कई मामले सामने आये हैं और आंकडों के मुताबिक करीब 2600 करोड़ रुपये बरामद किये गये हैं. देश में विमुद्रीकरण के फैसले को लागू करने के बाद से ही एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक सहित बैंकों के कर्मचारियों की मिली भगत सामने आयी है जिनके जरिए कालेधन को सफेद बनाने का खेल चल रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version