फिर टूटा सेंसेक्‍स, 67 अंक की गिरावट के बाद 26,308 पर, निफ्टी 8,082

मुंबई : दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद आखिरकार बीएसई का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स आज फिर 67 अंक टूटकर बंद हुआ. बैश्विक संकेतों से सेंसेक्‍स में पिछले कई सत्रों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट के बाद सेंसेक्‍स 26,308 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 22 अंकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 4:52 PM

मुंबई : दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद आखिरकार बीएसई का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स आज फिर 67 अंक टूटकर बंद हुआ. बैश्विक संकेतों से सेंसेक्‍स में पिछले कई सत्रों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट के बाद सेंसेक्‍स 26,308 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 22 अंकों की गिरावट के साथ 8,082 अंक पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद आज सेंसेक्स 53 अंक चढ़कर खुला था. इसके पीछे अहम कारण निवेशकों द्वारा ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों की ताजा लिवाली रही.

गौरतलब है कि इससे पहले सेंसेक्स में लगातार चार दिन गिरावट देखी गयी थी. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 53.28 अंक यानी 0.20 प्रतिशत चढ़कर 26427.98 अंक पर खुला. पिछले चार सत्रों के कारोबार में इसमें कुल 323.12 अंकों की गिरावट देखी गयी थी.

सेंसेक्स में इस तेजी का अहम कारण रीयल्टी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं टिकाउ उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र के शेयरों का सकारात्मक रुख होना है. इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 16.30 अंक यानी 0.20 प्रतिशत सुधार के साथ 8120.65 अंक पर खुला था. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version