18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट में 80सी के तहत टैक्स छूट के लिए बढ़ सकती है निवेश सीमा, बैंकों ने जेटली से की सिफारिश

नयी दिल्ली : वर्ष 2017 में के आम बजट में केंद्र सरकार नौकरीपेशालोगों के लिएकुछ नयी राहतका एलान कर सकती है. पहली फरवरी को इस बार आम बजट पेश होने वाला है, इसलिए वित्तमंत्री अरुण जेटली से विभिन्न संगठनोंकेप्रतिनिधियों की मुलाकातों का सिलसिलाभी तेजहै. इसी क्रम में आज बैंकों केप्रतिनिधियों नेकेंद्रीय वित्तमंत्रीअरुण जेटलीसे मिल करबजटको […]

नयी दिल्ली : वर्ष 2017 में के आम बजट में केंद्र सरकार नौकरीपेशालोगों के लिएकुछ नयी राहतका एलान कर सकती है. पहली फरवरी को इस बार आम बजट पेश होने वाला है, इसलिए वित्तमंत्री अरुण जेटली से विभिन्न संगठनोंकेप्रतिनिधियों की मुलाकातों का सिलसिलाभी तेजहै. इसी क्रम में आज बैंकों केप्रतिनिधियों नेकेंद्रीय वित्तमंत्रीअरुण जेटलीसे मिल करबजटको लेकर अपने सुझाव सरकार को दिये.बिजनेसचैनल सीएनबीसी आवाज ने खबर दी है कि रिजर्व बैंकने केंद्र से सिफारिश की है किअायकरकी धारा 80सी के तहतआयकर छूट के लिए निवेश की सीमा 1.5 लाख रुपये से बढ़ायीजानी चाहिए.


आयकर के जानकारों का कहना है कि इस सीमा में वृद्धि बहुत दिनों से लंबित है. लोगों की आय बढ़ी है, ऐसे में इसे अब बढ़ाना चाहिए. अगर सरकार आगामी बजट में यह निर्णय लेती है तो यह नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत होगी.

रिजर्व बैंक के प्रतिनिधियों ने कह है कि इसके साथ ही नोटबंदी के बाद की स्थिति में अब लोगों को अपने खातों से पैसे निकालने की सीमा में छूट दी जानी चाहिए. बैंकर्स की ओर से कहा गया है कि 30 दिसंबर के बाद इस सीमा में लिमिट को हटा लिया जाना चाहिए. साथ ही रिटेलर्स, ग्राहकों को टैक्स छूट देने की मांग भी की गयी है, ताकि डिजिटल मोड में पेमेंट बढ़े.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें