20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2015-16 में कॉरपोरेट जगत में 1,08,000 नौकरियां हुई सृजित

मुंबई: कॉरपोरेट क्षेत्र में 2015-16 में रोजगार में अच्छा-खासा सुधार हुआ और करीब 1,08,000 रोजगार सृजित हुए. नियुक्ति के लिहाज से यह सबसे अच्छा साल रहा.रेटिंग एजेंसी केयर ने ‘इंप्लायमेंट इन द कारपोरेट सेक्टर…2015-16′ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2014-15 के मुकाबले 2015-16 में कारपोरेट क्षेत्र में रोजगार में सुधार हुआ है.” […]

मुंबई: कॉरपोरेट क्षेत्र में 2015-16 में रोजगार में अच्छा-खासा सुधार हुआ और करीब 1,08,000 रोजगार सृजित हुए. नियुक्ति के लिहाज से यह सबसे अच्छा साल रहा.रेटिंग एजेंसी केयर ने ‘इंप्लायमेंट इन द कारपोरेट सेक्टर…2015-16′ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2014-15 के मुकाबले 2015-16 में कारपोरेट क्षेत्र में रोजगार में सुधार हुआ है.”

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘रोजगार सृजन के लिहाज से 2015-16 बेहतर साल रहा जिसमें करीब 1,08,000 रोजगार सृजित हुए। जबकि 2012-13 और 2013-14 में क्रमश: 84,000 और 46,000 रोगजार सृजित हुए. कर्मचारियों की नियुक्ति के लिहाज से 2015-16 सबसे सफल वर्ष रहा.” हालांकि नोटबंदी के कारण कुछ उद्योगों के मार्जिन पर प्रभाव के कारण 2016-17 के अंत में रोजगार सृजन की गति कुछ कम पड़ सकती है.

रिपोर्ट कंपनियों की सालाना रिपोर्ट में उपलब्ध कराये गये आंकडे पर आधारित है. इसमें नमूने के तौर पर कुछ कंपनियों को शामिल किया गया. इसमें विभिन्न उद्योगों में रोजगार के आंकडे का विश्लेषण किया गया और 2,112 कंपनियों के नमूने के आधार निष्कर्ष पर निकाला गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें