9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्सर एनएस 200 जल्द होगी रिलांच, जानिये क्या होगा नया

नयी दिल्ली: बजाज अपनी मोटरसाईकिल पल्सर एनएस 200 को दोबारा लांच करेगी. इस मोटरसाईकिल में कई बदलाव किये जायेंगे पल्सर एनस 200 जनवरी के मध्य में बाजार में आ जायेगी. बाइक में इंजन कैपसिटी और कई चीजें जस की तस रहेंगी ,लेकिन बाइक में कई बदलाव भी होंगे. बाइक में नये ग्राफिक्स के साथ नये […]

नयी दिल्ली: बजाज अपनी मोटरसाईकिल पल्सर एनएस 200 को दोबारा लांच करेगी. इस मोटरसाईकिल में कई बदलाव किये जायेंगे पल्सर एनस 200 जनवरी के मध्य में बाजार में आ जायेगी. बाइक में इंजन कैपसिटी और कई चीजें जस की तस रहेंगी ,लेकिन बाइक में कई बदलाव भी होंगे. बाइक में नये ग्राफिक्स के साथ नये रंगों का इस्तेामल होगा. इसके अलावा इसके कई फीचर्स को अपग्रेड किया जायेगा. बाइक को उसके पुराने ओपेन सेप में रखा जायेगा लेकिन इसे और स्टाइलिश लुक देने की कोशिश होगी. एनएस 200 को युवाओं में ध्यान रखकर लांच किया गया था और इसे उसी लुक में रखा जायेगा.

पल्सर एनएस 200 में राइडर्स को एक शिकायत थी बाइक में एबीएस सिस्टम की कमी. इससे राइडिंग का मजा कम होता है था क्योंकि एबीएस के होने से राइडर्स बेफिक्र होकर राइड करते हैं. एनएस को अपाचे से कड़ी टक्कर मिल रही थी. टीवीएस की अपाचे आरटीआर और एनएस 200 एक जैसे लुक और स्टाइल के हैं. अपाचे एबीएस और कई मामले में एनएस को पीछे कर रही थी बजाज ने इस कड़ी टक्कर को ध्यान रखते हुए इसमें बदलाव का फैसला लिया और एनएस को नये रूप में पेश कर रही है.

अप्रैल 2015 से ही कंपनी ने अपनी पुरानी गाड़ियों को वापस मंगाना शुरू कर दिया था. बाजार में बजाज की एवेंजर्स बाइक भी पहले से ही खूब डिमांड है ऐसे में कंपनी के पास एक ऑप्शन है जिसने बाजार में उनकी पकड़ को मजबूत बना रखा है. एनएस 200 के आने से बजाज को बाजार में अपनी धाक कायम करने में मदद मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें