आगामी वर्षों में कर्मचारियों की नियुक्ति के मामले में ढिलाई बरतेगा एसबीआई
हैदराबाद : देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि वह आने वाले दो-तीन साल में नियुक्तियों के मामले में धीमी चाल से आगे बढ़ेगा. बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने आज यह बात कही. बैंक के प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार के अनुसार बैंक कर्मचारियों की संख्या मौजूदा स्तर पर […]
हैदराबाद : देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि वह आने वाले दो-तीन साल में नियुक्तियों के मामले में धीमी चाल से आगे बढ़ेगा. बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने आज यह बात कही.
बैंक के प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार के अनुसार बैंक कर्मचारियों की संख्या मौजूदा स्तर पर ही बनाये रखने का प्रयास करेगा. हालांकि, इस दौरान बैंक अपने विस्तार कार्यक्रम को भी ध्यान में रखेगा.
कुमार ने कहा हम बैंक में विभिन्न स्तरों से सेवानिवृत होने वाले लोगों पर नजर रखेंगे और उसी हिसाब से बैंक में कर्मचारियों की नियुक्ति करेंगे. हम संख्या बढ़ने नहीं देंगे. इस समय स्टेट बैंक में 2.23 लाख लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा मार्च 2014 तक हमारे कर्मचारियों की संख्या घटकर 2.20 लाख रह जायेगी. इसलिए अगले कुछ साल तक हम इस संख्या को 2.20 और 2.23 लाख के बीच में ही रखने का प्रयास करेंगे.
कर्मचारियों की संख्या में तेजी से अन्य कार्य प्रभावित हो सकते हैं पर मैं स्टाफ की संख्या में इतनी भी वृद्धि भी नहीं करना चाहता हूं कि हमारी प्रति कर्मचारी उत्पादकता और खर्च कोई मुद्दा बन जाये. स्टेट बैंक के अनुसार मार्च से दिसंबर 2013 के बीच उसके कर्मचारियों की संख्या में करीब 5,000 की कमी आयी है. चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में बैंक ने कर्मचारियों पर 17,225 करोड़ रुपये खर्च किये हैं जो कि पिछले साल इसी अवधि के खर्च के मुकाबले 35 प्रतिशत अधिक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.