एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 26, 000 से नीचे पहुंचा

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगभग एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 262 अंक की गिरावट के साथ आज 2597 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 82 अंक की गिरावट के साथ 7979 अंक पर बंद हुआ. बीएसइ पर आज मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक सबसे ज्यादा टूटे. निफ्टी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 9:51 AM

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगभग एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 262 अंक की गिरावट के साथ आज 2597 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 82 अंक की गिरावट के साथ 7979 अंक पर बंद हुआ. बीएसइ पर आज मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक सबसे ज्यादा टूटे. निफ्टी पर आज एक्सिस बैंक, आइटीसी, टाटा मोटर्स, इन्फ्राटेल, आयशर मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े. इनके शेयर 0.82 प्रतिशत से चौथाई प्रतिशत के बीच चढ़े. वहीं, हिंडाल्को, अदानी पोर्ट, ओएनजीसी, टाटा स्टील, भारती एयरटेल आज टॉप लूजर बने. इनके शेयर सवा चार से पौने तीन प्रतिशत के बीच टूटे.

बाजार का दिन का हाल

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में आज भी मुनाफावसूली के कारण गिरावट का दौर जारी है. सुबह गिरावट के साथ खुला सेंसेक्‍स आज शुरुआती कारोबार में 113 अंक टूटकर 26,129 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स निफ्टी भी 36 अंकों की गिरावट के साथ 8,025 अंक पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में क्रमश: 75 और 58 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है. बीएसई सेंसेक्‍स और निफ्टी भी आज सातवें दिन गिरावट देखने को मिल रही है.

भारतीय बाजार कहीं से भी संभलता नजर नहीं आ रहा है. बीएसई का सेंसेक्‍स दोपहर के कारोबार में 256 अंक लुढककर 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्‍तर के नीचे आ गया. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 83 अंकों की गिरावट के बाद 7,978 पर पहुंच गया. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी जबरदस्‍त गिरावट देखने को मिल रही है. वैश्विक संकेतों और मुनाफावसूली के कारण मिडकैप के शेयर 168 अंक गिर गया. जबकि स्‍मॉलकैप के शेयरों में 152 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है.

बुधवार को भी सेंसेक्स 66 अंक टूटकर करीब दो सप्ताह के निचले स्तर 26,242 अंक पर बंद हुआ. मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच आईटी शेयरों इन्फोसिस तथा टीसीएस में गिरावट से बाजार नीचे आया. इन्फोसिस का शेयर 0.66 प्रतिशत तथा टीसीएस 1.07 प्रतिशत नीचे आ गया. पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 389.84 अंक टूटा है. सेंसेक्स बुधवार को कारोबार के दौरान 26,396 से 26,242.38 अंक के दायरे में रहा.

अंत में यह 65.60 अंक या 0.25 प्रतिशत टूटकर 26,242.38 अंक पर बंद हुआ. यह इसका 7 दिसंबर के बाद सबसे निचला बंद स्तर है. इस दिन निफ्टी 21.10 अंक या 0.26 प्रतिशत के नुकसान से 8,061.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,112.55 से 8,053.25 अंक के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version