नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 3,300 करोड रुपये के कालाधन का लगाया पता

इस बीच 92 करोड़ रुपये के नये नोट भी जब्त नयी दिल्ली : 8 नवंबर को नोटबंदी के बार आयकर विभाग की कालेधन के खिलाफ देश भर में की गयी कार्रवाई में अब तक 3,300 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित आय का पता लगाया गया. जबकि 92 करोड रुपये के नये नोट बरामद किये गये.आधिकारिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 10:17 AM

इस बीच 92 करोड़ रुपये के नये नोट भी जब्त

नयी दिल्ली : 8 नवंबर को नोटबंदी के बार आयकर विभाग की कालेधन के खिलाफ देश भर में की गयी कार्रवाई में अब तक 3,300 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित आय का पता लगाया गया. जबकि 92 करोड रुपये के नये नोट बरामद किये गये.आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोटों पर पाबंदी के बाद कर अधिकारियों ने 20 दिसंबर तक आयकर कानून के प्रावधानों के तहत कुल 734 तलाशी, सर्वे और जांच कार्रवाई की. साथ ही विभाग ने कर चोरी तथा हवाला जैसे सौदों के लिये कर चोरी को लेकर विभिन्न इकाइयों को 3,200 से अधिक नोटिस जारी किये.

विभाग ने इस अवधि में 500 करोड़ रुपये मूल्य के नकद और आभूषण जब्त किये. वहीं 92 करोड़ रुपये की नयी मुद्रा जब्त की गयी जिसमें ज्यादातार नोट 2,000 रुपये के हैं.

सूत्रों के अनुसार अब तक 500 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति में से 421 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये. उसने कहा, ‘इस दौरान 20 दिसंबर तक कुल 3,300 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया गया.’ विभाग ने 220 मामले सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियों को आगे की जांच के लिये सौंपे हैं.

Next Article

Exit mobile version