Loading election data...

वित्त वर्ष 2014-15 में 67.54 लाख लोगों ने नहीं दाखिल किया आयकर रिटर्न

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने ऐसे अतिरिक्त 67.54 लाखलोगों की पहचान की है जिन्हाेंने वित्त वर्ष 2014-15में रिटर्न जमा नहीं कराया है. आयकर विभाग के हिसाब से उन लोगाें ने वित्त वर्ष के दौरान ऊंचे मूल्य के लेनदेन किए लेकिन आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया. रिटर्न जमा नहीं कराने वालाें का पता लगाने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 7:50 PM

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने ऐसे अतिरिक्त 67.54 लाखलोगों की पहचान की है जिन्हाेंने वित्त वर्ष 2014-15में रिटर्न जमा नहीं कराया है. आयकर विभाग के हिसाब से उन लोगाें ने वित्त वर्ष के दौरान ऊंचे मूल्य के लेनदेन किए लेकिन आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया. रिटर्न जमा नहीं कराने वालाें का पता लगाने वाली निगरानी प्रणाली (एनएमएस) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुरू की थी.

यह प्रणाली संभावित देनदारियों वाले रिटर्न जमा नहीं करने वाले लोगाें की पहचान करती है. सीबीडीटी ने कहा कि आयकर विभाग ने 67.54 लाख ऐसे लोगाें की पहचान की है जिन्हाेंने वित्त वर्ष 2014-15 में ऊंचे मूल्य के लेनदेन किए लेकिन आकलन वर्ष 2015-16 के लिए रिटर्न दाखिल नहीं किया. सीबीडीटी के प्रणाली निदेशालय द्वारा किए गए आंकड़ों के विश्लेषण से ऐसे रिटर्न न जमा कराने वाले लोगों की पहचान कीगयी है.

इनके बारे में जानकारी वार्षिक सूचना रिटर्न (एआइआर),केंद्रीय सूचना शाखा (सीआइबी) तथा टीडीएस-टीसीएस डाटाबेसमें उपलब्ध है. बयान में कहा गया है कि सरकार सभी करदाताओं से अपनी वास्तविक आय की घोषणा करने तथा इसी के अनुरूप करों का भुगतान करने को कह रही है. वहीं विभाग लगातार ऐसे लोगों की पहचान करेगा जिन्होंने ऊंचे मूल्य के लेनदेन किए हैं लेकिन रिटर्न दाखिल नहीं किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version