एटीएम की लाइन और बैंक से हैं परेशान, तो टेंशन न लें स्नैपडील है ना

मुंबई : अगर आप एटीएम की लाइन में लग कर परेशान हो रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. ‘जी हां’ अब ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर लाया है जिसके तहत आप घर बैठे पैसा मंगवा सकते हैं. वो भी पूरे दो हजार रुपये… स्नैपडील ने गुरुवार को Cash@Home नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 8:02 AM

मुंबई : अगर आप एटीएम की लाइन में लग कर परेशान हो रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. ‘जी हां’ अब ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर लाया है जिसके तहत आप घर बैठे पैसा मंगवा सकते हैं. वो भी पूरे दो हजार रुपये… स्नैपडील ने गुरुवार को Cash@Home नाम से एक नया फ़ीचर बाजार में उतारा है. इस फ़ीचर के माध्‍यम से लोग 2,000 रुपये तक की डिलिवरी के लिए ऑर्डर कर सकते हैं. इस नई सुविधा का फायदा लेने के लिए उपभेक्ता को केवल एक रुपये शुल्क देगा होगा या फिर फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड का उपयोग करना होगा.

ऐसे करें उपयोग

इस फीचर्स के यूज के लिए आपको स्नैपडील एप इंस्टॉल करना पड़ेगा. स्नैपडील पहले आपका लोकेशन चेक करेंगे. अगर कैश उपलब्ध होगा तो यूजर को नोटिफिकेशन और एसएमएस भेजा जायेगा. इसके बाद इसे यूजर ऑर्डर पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. आर्डर के बाद कंपनी आपके घर तक डिलवरी बॉय नोट पहुंचा देगा. कंपनी इस सेवा के लिए एक रुपये का सुविधा शुल्क लेगी जिसका भुगतान फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड के जरिए करना होगा. इसके लिए किसी भी बैंक का एटीएम इस्तेमाल किया जा सकता है

नोटबंदी के बाद कई कंपनियों ने का आ चुका है ऑफर

नोटबंदी के ई वॉलेट व ई मनी का डिमांड बढ़ गया है. पेटीएम अपना कस्टमर्स बेस बढ़ाने के लिए आक्रमक प्रचार अभियान शुरू किया है नोटबंदी की घोषणा के तुरंत बाद नोएडा की राशन का सामान डिलिवर करने वाली कंपनी टेलमिल भी 1,000 रुपये तक कैश होम डिलिवरी करना शुरू किया था. ज्ञात हो कि नोटबंदी के बाद 500 व 1000 के नोटों को लेकर जनता को काफी दिक्कत उठानी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version