बाजार में लगातार 8वें दिन गिरावट, 86 अंक लुढका सेंसेक्‍स, निफ्टी 7,954 पर

मुंबई : भारतीय बाजारों में आज लगातार आठवें दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 86 अंक लुढक कर 25,893 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 25 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआती कारोबार में 7,954 अंक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 10:28 AM

मुंबई : भारतीय बाजारों में आज लगातार आठवें दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 86 अंक लुढक कर 25,893 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 25 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआती कारोबार में 7,954 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी जबर्दस्‍त गिरावट देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 54 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि स्मॉलकैप में 26 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है.

गुरुवार को घरेलू बाजार में लगातार सातवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. किसी प्रमुख घटनाक्रम के अभाव तथा नोटबंदी की वजह से तिमाही नतीजों पर प्रभाव पड़ने की आशंका के बीच सेंसेक्स करीब 263 अंक के नुकसान से 26,000 अंक से नीचे आ गया. मार्च, 2015 के बाद यह सेंसेक्स में गिरावट का सबसे लंबा सिलसिला है. वैश्विक स्तर पर भी बाजारों में गिरावट आई. निफ्टी 8,000 अंक से नीचे करीब एक महीने के निचले स्तर पर आ गया. निफ्टी में यह जून, 2015 के बाद गिरावट का सबसे लंबा सिलसिला है.

सेंसेक्स गुरुवार को कमजोर रुख से खुलने के बाद दिन के निचले स्तर 25,940.14 अंक पर आया. बाद में यह मामूली सुधार के साथ 262.78 अंक या एक प्रतिशत के नुकसान के साथ 25,979.60 अंक पर बंद हुआ. यह 24 नवंबर के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला बंद स्तर है. इससे पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 455.44 अंक टूटा था. निफ्टी भी 82.20 अंक या 1.02 प्रतिशत के नुकसान से 7,979.10 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,046.45 से 7,964.95 अंक के दायरे में रहा. मिडकैप में 1.47 प्रतिशत तथा स्मालकैप में 1.25 प्रतिशत का नुकसान रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version