एक्सिस के बाद अब कोटक महिंद्र बैंक संदेह के घेरे में, आयकर विभाग ने किया सर्वे

नयी दिल्ली : एक्सिस बैंक में फर्जी खातों के माध्‍यम से कालेधन को सफेद करने का मामला सामने आने के बाद अब कोटक महिंद्रा बैंक भी संदेह के घेरे में आ गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटक महिंद्रा बैंक में फर्जी खातों के माध्‍यम से 38-40 करोड़ रुपये का कालाधन सफेद करने की खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 12:20 PM

नयी दिल्ली : एक्सिस बैंक में फर्जी खातों के माध्‍यम से कालेधन को सफेद करने का मामला सामने आने के बाद अब कोटक महिंद्रा बैंक भी संदेह के घेरे में आ गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटक महिंद्रा बैंक में फर्जी खातों के माध्‍यम से 38-40 करोड़ रुपये का कालाधन सफेद करने की खबर के बाद आयकर विभाग की टीम ने यहां का सर्वे किया.

जब आयकर विभाग को जानकारी मिली तो शुक्रवार सुबह एक टीम ने कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में छापा मारा है. यहां आयकर विभाग के अधिकारियों ने बैंक में फर्जी खातों को लेकर बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की हालांकि बैंक ने पूछताछ के दौरान आयकर विभाग की टीम को जानकारी दी कि उनके ब्रांच में कोई फर्जी खाता नहीं है.

इस संबंध में कोटक महिंद्रा बैंक के प्रवक्ता ने बताया कि बैंक ने पूछताछ के दौरान आयकर विभाग की टीम को पूरा सहयोग दिया. अभी तक कोई प्रतिकूल रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है. इधर, खबर है कि एक्सिस बैंक मामले की जांच के दौरान आयकर विभाग को संदेह हुआ था कि कोटक महिंद्रा बैंक में भी 8 खाते हैं जिनमें 38-40 करोड़ रुपये के कालेधन को सफेद करने का प्रयास किया गया.

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद अपने नेटवर्क में लेनदेन में अनियमितता के मद्देनजर निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने अभी तक संदिग्ध गतिविधियों के लिए अपने 24 कर्मचारियों को निलंबित किया है. इसके साथ ही बैंक ने 50 खातों पर भी रोक लगाई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version