वाडिया ने टाटा संस व रतन टाटा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया
मुंबई: उद्योगपति नुस्ली वाडिया ने टाटा संस, इसके अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा व कुछ निदेशकों के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करवाया है. वाडिया का आरोप है कि टाटा समूह की तीन कंपनियों से उन्हें हटाने के लिए जो विशेष प्रस्ताव लाया गया उसमें उनके खिलाफ कथित तौर पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी की गयी. ब्रिटानिया […]
मुंबई: उद्योगपति नुस्ली वाडिया ने टाटा संस, इसके अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा व कुछ निदेशकों के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करवाया है. वाडिया का आरोप है कि टाटा समूह की तीन कंपनियों से उन्हें हटाने के लिए जो विशेष प्रस्ताव लाया गया उसमें उनके खिलाफ कथित तौर पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी की गयी.
ब्रिटानिया इंडस्टरीज के चेयरमैन वाडिया ने यह वाद अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया है. वाडिया को टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाए गए साइरस पी मिस्त्री का समर्थक माना जाता है. टाटा संस ने टाटा केमिकल्स, टाटा मोटर्स व टाटा स्टील के बोर्डों से वाडिया को स्वतंत्र निदेशक पद से हटाने के लिए विशेष प्रस्ताव शेयरधारकों के विचारार्थ पेश किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.