नयी दिल्लीः भारतीय कंपनियों की साख वैश्विक बाजार में कम होती जा रही है. हालांकि भारत का प्रमुख ब्रांड टाटा इस मामले में अपवाद रहा. एक वैश्विक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 21.1 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ टाटा दुनिया भर के ब्रांडों के बीच 34वें स्थान पर रहा.
वर्ष 2013 में टाटा 39वें पायदान पर था. ब्रांड मूल्य सलाहकार फर्म ब्रांड फाइनेंस की ओर से कराये गये एक सालाना अध्ययन के मुताबिक ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 के मुताबिक टाटा के ब्रांड मूल्य में वर्ष 2013 के मुकाबले 18.16 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इसी वजह से ब्रांड की रेटिंग एएए नकारात्मक से बदल कर एए सकारात्मक कर दी गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक भारतीय ब्रांड को इस सूची से हटा दिया गया.
सूची में कौन-कौन
-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : एसबीआइ को साल 2013 में 177वीं जगह दी गयी थी. लेकिन इस साल 347वें स्थान पर है. 500 बैंकों की सूची में भी एसबीआइ 38वें पायदान से खिसक कर 54वें स्थान पर पहुंच गया है.
-एयरटेल : इस टेलीकॉम कंपनी को इस साल 381वां स्थान दिया गया है. जबकि पिछले साल यह 314वें पायदान पर था.
-रिलायंस इंडस्ट्रीज : 172वें स्थान से लुढ़क कर 413वें स्थान पर आ गया है.
-इंडियन ऑयल कारपोरेशन : आइओसी की भी साख गिरी और इसको 474वें स्थान पर जगह मिल पायी है.
एप्पल-सैमसंग की धूम
इस बीच दुनिया भर में एप्पल व सैमसंग जैसे ब्रांडों की बादशाहत देखने को मिली. इटली की कार निर्माता फेरारी दुनिया का सबसे शक्तिशाली ब्रांड है. वह दुनिया का सबसे मूल्यवान ब्रांड बनने से चूक गया. ब्रांड मूल्य के मामले में अरब डॉलर के मूल्य की वजह से यह 350 पायदान पर ही रह गया. मूल्यवान ब्रांडों की सूची में एप्पल व सैमसंग सबसे आगे बने रहे. हालांकि एप्पल की बादशाहत को सैमसंग से कड़ी टक्कर मिली. रिपोर्ट के मुताबिक कोरियाई कंपनी की साख, नवीनता, व्यापक उत्पाद सीरीज जैसी वजहों से इस साल ब्रांड का मूल्य 20 अरब से बढ़ कर 79 अरब डॉलर हो गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.