नयी दिल्ली : नोटबंदी की घोषणा के बाद कैश की परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि आरबीआई के अनुसार देश में कैश की कोई परेशानी नहीं है. लेकिन एटीएम से दो हजार के नये नोट के निकलने और 500 के नये नोट उपलब्ध नहीं होने से परेशानी अब भी कम नहीं हुए है.
इस बीच आम लोगों को बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आयी है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार 500 के नये नोटों की छपाई तेजी से की जा रही है. खबर है देश के सबसे बड़े करेंसी प्रेस नासिक में रोजाना 1 करोड़ नये नोटों की छपाई हो रही है. यहां नये 500 के नोट की छपाई नवंबर में मात्र 35 लाख के आस-पास थी, लेकिन अब छपाई की रफ्तार लगभग तिगुना कर दी गयी है.
सूत्रों के अनुसार खबर है कि नासिक प्रेस में रोजाना 1 करोड़ 90 लाख नये नोट छापे जा रहे हैं, जिसमें 1 करोड़ 500 के नोटों की छपाई हो रही है. अन्य नोटों में 100,50 और 20 रुपये के नोट शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.