Loading election data...

मोदी सरकार का क्रिसमस गिफ्ट, डिजिटल पेमेंट करें और बनें करोड़पति

नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिहाज से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आम लोगोंके लिए क्रिसमस गिफ्ट लेकर आयी है. कैशलेसभुगतान को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ‘लकी ग्राहक’ और ‘डिजिधन व्यापार’ योजना शुरू करने जा रही है. क्रिसमस के दिन से शुरू हुयी यह योजना 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 10:48 AM

नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिहाज से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आम लोगोंके लिए क्रिसमस गिफ्ट लेकर आयी है. कैशलेसभुगतान को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ‘लकी ग्राहक’ और ‘डिजिधन व्यापार’ योजना शुरू करने जा रही है. क्रिसमस के दिन से शुरू हुयी यह योजना 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती तक चलेगी और इस दौरान कैशलेस पेमेंट करने वालों पर रोज इनामों की बारिश होगी.

100 दिनों तक 15000 लोगों को हर रोज 1000 हजार रुपये मिलेंगे
लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना के तहत 100 दिनों तक हर दिन डिजिटल भुगतान पर इनाम मिलेगा. इन स्कीमों को 100 शहरों से शुरू किया जाएगा. नीति आयोग ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों योजनाओं के तहत यूपीआइ, यूएसएसडी, आधार नंबर आधारित पेमेंट सिस्टम और रुपे कार्ड से डिजिटल ट्रांजैक्शन करने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा. इसके मुताबिक, लकी ग्राहक योजना के तहत हर दिन 15000 ग्राहकों को 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

इसके साथ ही इस योजना में हर हफ्ते वीकली ड्रा निकाला जाएगा, जिसमें जीतने वाले 7 लोगों को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. वहीं योजना के अंतिम दिन 14 अप्रैल को मेगा अवाडर्स का ऐलान किया जाएगा, जिसमें लकी विजेता को 1 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा.

कारोबारियों को कैशलेससुविधा की तरफ आकर्षित करने के लिए भी लुभावने ऑफर
वहीं, कारोबारियों को कैशलेस सुविधा की तरफ आकर्षित करने के मकसद से शुरू डिजिधन व्यापार योजना के तहत वीकली ड्रा में व्यापारियों के लिए हर हफ्ते अधिकतमपचास हजार रुपये का इनाम रखा गया है. इसकेसाथही मेगा ड्रा में कारोबारियों के लिए 50, 25 और 5 लाख रुपये के इनाम रखे गये हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version