दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट के बावजूद 95 करोड़ लोगों से दूर है कनेक्टविटी

नयी दिल्ली : दुनिया में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं में भारत बेशक दूसरे स्थान पर है, लेकिन अभी उसे इस मामले में लंबा रास्ता तय करना है. एक रिपोर्ट के अनुसार देश में करीब 95 करोड लोग ऐसे हैं जो अभी इंटरनेट की पहुंच से दूर हैं. उद्योग मंडल एसोचैम-डेलायट के संयुक्त अध्ययन के अनुसार, ‘‘भारत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 8:17 PM

नयी दिल्ली : दुनिया में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं में भारत बेशक दूसरे स्थान पर है, लेकिन अभी उसे इस मामले में लंबा रास्ता तय करना है. एक रिपोर्ट के अनुसार देश में करीब 95 करोड लोग ऐसे हैं जो अभी इंटरनेट की पहुंच से दूर हैं. उद्योग मंडल एसोचैम-डेलायट के संयुक्त अध्ययन के अनुसार, ‘‘भारत में इंटरनेट डेटा प्लान दुनिया में सबसे सस्ता है और स्मार्टफोन का औसत खुदरा मूल्य घट रहा है, लेकिन इसके बावजूद 95 करोड़ भारतीयों को इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है.’ देश में इस समय इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 35 करोड़ है.

इस मामले में सिर्फ चीन ही भारत से आगे है. ‘साइबर सुरक्षा से निपटने को रणनीतिक राष्ट्रीय उपाय’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में इंटरनेट की पहुंच बढ रही है. डिजिटल साक्षरता का फैलाव करने के लिए ब्रॉडबैंड, स्मार्ट उपकरण तथा मासिक डेटा पैकेज सस्ते होने चाहिए. इसमें कहा गया है कि दूरदराज के इलाकों में डिजिटल सेवाओं के प्रावधान के लिए मौजूदा सरकारी ढांचागत संपत्तियों का इस्तेमाल करने की जरुरत है. अध्ययन में कहा गया है कि स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में संस्थागत प्रशिक्षण के जरिये डिजिटल साक्षरता को बढाया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version