सरकार ने एचएमटी को 77.4 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता देने की दी मंजूरी
नई दिल्ली: सरकार ने आज सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएमटी लिमिटेड और इसकी सहयोगी एचएमटी मशीन टूल्स लिमिटेड को अपने कर्मचारियों का बकाया वेतन, मजदूरी और भविष्य निधि व ग्रैच्युटी के भुगतान करने के लिए करीब 77.4 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति :सीसीईए: की यहां हुई […]
नई दिल्ली: सरकार ने आज सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएमटी लिमिटेड और इसकी सहयोगी एचएमटी मशीन टूल्स लिमिटेड को अपने कर्मचारियों का बकाया वेतन, मजदूरी और भविष्य निधि व ग्रैच्युटी के भुगतान करने के लिए करीब 77.4 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की.
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति :सीसीईए: की यहां हुई बैठक में केंद्र सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की दो इकाइयों को वित्तीय सहायता देने का फैसला किया.
यहां एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि एचएमटी लिमिटेड के कर्मचारियों के मार्च 2013 से सितंबर 2013 तक बकाए वेतन आदि के भुगतान के लिए 27.06 करोड़ रपए की सहायता को मंजूरी दी. समिति ने एचएमटी मशीन टूल्स लिमिटेड को सितंबर 2012 से मार्च 2013 के बीच की बकाया राशि के भुगतान के लिए 50.34 करोड़ रपए की सहायता को मंजूरी दी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.