15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8 दिनों की गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्‍स में 63 अंक की तेजी

मुंबई : पिछले नौ दिनों में आठ बार गिरावट के बाद आज बीएसई का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स संभल गया है. मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार में 63 अंक मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. पांच महीने के निचले स्‍तर से उबरकर सेंसेक्‍स 25,871 अंक पर पहुंच गया है. सोमवार […]

मुंबई : पिछले नौ दिनों में आठ बार गिरावट के बाद आज बीएसई का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स संभल गया है. मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार में 63 अंक मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. पांच महीने के निचले स्‍तर से उबरकर सेंसेक्‍स 25,871 अंक पर पहुंच गया है. सोमवार की गिरावट के बाद 11 महीने के निचले स्‍तर पर पहुंचा एनएसई का निफ्टी भी 19 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार में 7,927 अंक पर पहुंच गया है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की जा रही है.

मिडकैप के शेयरों में 31 अंक की तेजी दर्ज की जा रही है, वहीं स्‍मॉलकैप के शेयरों में 24 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है. प्रतिभूति बाजार पर कर के बारे में प्रधानमंत्री की हाल की टिप्पणियों की चर्चा का असर सोमवार को शेयर बाजारों में दिखाई दिया जहां बिकवाली दबाव के चलते सेंसेक्स 234 अंक लुढक कर 25,807 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी सात महीने के निचले स्तर 7,908 अंक पर आ गया.

सेंसेक्स सुबह कमजोर खुला. यह अंतत: 233.60 अंक की गिरावट दिखाता हुआ एक महीने के निचले स्तर 25,807.10 अंक पर बंद हुआ. शुक्रवार को यह 61.10 अंक चढ़ा था. वहीं निफ्टी 7900 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया और अंतत: 77.50 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 7908.25 अंक पर बंद हुआ. इससे हपले 24 मई को यह 7748.85 अंक पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें