29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍या नये साल में 26000 रुपये तक आ जायेगी सोने की कीमत?

नयी दिल्‍ली : सोना में पिछले कुछ दिनों से जारी लगातार गिरावट के बाद इसके 26000 रुपये के नीचे आने के आसार हैं. 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. विशेषज्ञों की मानें तो सोने-चांदी के भाव में अभी और गिरावट की संभावना है. नोटबंदी […]

नयी दिल्‍ली : सोना में पिछले कुछ दिनों से जारी लगातार गिरावट के बाद इसके 26000 रुपये के नीचे आने के आसार हैं. 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. विशेषज्ञों की मानें तो सोने-चांदी के भाव में अभी और गिरावट की संभावना है. नोटबंदी के बाद सोने की रिकार्ड खरीदारी के मद्देनजर आयकर विभाग ने आभूषण विक्रेताओं पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है. कई जगहों पर छापेमारी के बाद काफी मात्रा में सोना जब्‍त किया गया है.

सोमवार को बाजार के भाव पर नजर डाले तो सोना दिल्ली सर्राफा बाजार में 250 रुपये की गिरावट के बाद 11 माह के निम्न स्तर 27,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसी प्रकार चांदी भी 210 रुपये कमजोर हो 38,600 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. बाजार सूत्रों का कहना है कि बाजार में मौजूदा नकदी की दिक्कतों के मद्देनजर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में निरंतर गिरावट से सोना दबाव में है.

सरकार ने आठ नवंबर को कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए 500 रुपये और 1,000 रुपये के पुरानी श्रृंखला के नोटों का चलन रोक दिया था जिसके कारण बाजार में नकदी की समस्या चल रही है. दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 250 रुपये की गिरावट के साथ 27,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जो स्तर चार फरवरी के बाद देखने को नहीं मिला था. सोना 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत भी 250 रुपये की गिरावट के साथ 27,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई.

विगत तीन कारोबारी सत्र में सोने में 150 रुपये की गिरावट आयी थी. गिन्नी की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 23,900 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई. सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 210 रुपये की गिरावट के साथ 38,600 रुपये प्रति किलो रह गई. जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 460 रुपये की गिरावट के साथ 38,465 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. दूसरी ओर छिटपुट सौदों के बीच चांदी सिक्का लिवाल 70,000 रुपये और बिकवाल 71,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बने रहे.

चार महानगरों में सोने-चांदी के भाव

देश के चार महानगरों में सोना-चांदी के भाव कुठ प्रकार दर्ज किये गये. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के भाव प्रति दस ग्राम 27,550 रुपये और चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 38,600 रुपये रहे. इसी प्रकार आर्थिक राजधानी मुंबई में सोने के दाम प्रति दस ग्राम 27,330 रुपये और चांदी के दाम प्रति किलोग्राम 38,740 रुपये रहे. कोलकाता में सोने के भाव प्रति दस ग्राम 27,720 रुपये और चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 38,400 रुपये रहे. चेन्‍नई में सोने के भाव प्रति दस ग्राम 27,710 रुपये और चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 38,455 रुपये रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें