नोटबंदी : करेंसी की हो सकती है किल्‍लत, प्रिटिंग प्रेस कर्मियों ने ओवटाइम से किया इंकार

सालबोनी (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के सालबोनी में मुद्रा प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारियों के एक वर्ग ने अधिकारियों को सूचित किया है कि वे आज से नौ घंटे से अधिक समय तक काम नहीं करेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) के कर्मचारी संघ ने अधिकारियों को एक नोटिस जारी कर कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 8:50 AM

सालबोनी (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के सालबोनी में मुद्रा प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारियों के एक वर्ग ने अधिकारियों को सूचित किया है कि वे आज से नौ घंटे से अधिक समय तक काम नहीं करेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) के कर्मचारी संघ ने अधिकारियों को एक नोटिस जारी कर कहा है कि 14 दिसंबर से लगातार ओवरटाइम शिफ्ट में काम करने की वजह से उनके कई सदस्य बीमार पड़ गये हैं.

तृणमूल कांग्रेस के सांसद और संघ के अध्यक्ष सिसिर अधिकारी ने कहा, ‘मैसूर और सालबोनी में मुद्रा प्रिंटिंग प्रेस के कई कर्मचारी बीमार पड़ गये हैं. 14 दिसंबर से सभी कर्मचारियों को अधिकारियों द्वारा 12 घंटे की शिफ्ट में काम करने के लिए मजबूर किया गया ताकि नकदी की कमी पूरी की जा सके.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version