बाजार में रौनक, 156 अंक चढ़कर सेंसेक्‍स 26,366 पर, निफ्टी में 69 अंक की तेजी

मुंबई : दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्‍स ने अंत तक शुरुआती कारोबार की बढ़त बरकरार रखी. वैश्विक संकेतों से आज सेंसेक्‍स में 156 अंक की तेजी दर्ज की गयी. इस तेजी के साथ सेंसेक्‍स 26,366 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 69 अंकों की तेजी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 10:38 AM

मुंबई : दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्‍स ने अंत तक शुरुआती कारोबार की बढ़त बरकरार रखी. वैश्विक संकेतों से आज सेंसेक्‍स में 156 अंक की तेजी दर्ज की गयी. इस तेजी के साथ सेंसेक्‍स 26,366 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 69 अंकों की तेजी के साथ 8,104 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिली. आज सुबह चुनींदा शेयरों में लिवाली समर्थन से कारोबार के शुरुआती दौर में बेंचमार्क सेंसेक्स 39 अंक ऊंचा रहा.

दिसंबर के वायदा एवं विकल्प सौदों की समाप्ति पर सौदे के निपटान को देखते हुये शेयरों में लिवाली रही. बाजार सूत्रों के अनुसार वायदा एवं विकल्प कारोबार के निपटान का आज आखिरी दिन है. कारोबारियों ने अपनी बकाया स्थिति के निपटान के लिये चुनींदा शेयरों में लिवाली की जिससे बाजार को समर्थन मिला. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज शुरुआती दौर में 38.76 अंक यानी 0.15 प्रतिशत सुधरकर 26,249.44 अंक पर रहा.

कल इसमें कारोबार की समाप्ति पर 2.76 अंक की गिरावट आयी थी. तेल एवं गैस, सूचना प्रौद्योगिकी, धातु, सार्वजनिक उपक्रम, स्वास्थ्य देखभाल, बिजली, टिकाउ उपभोक्ता और रीएल्टी शेयरों में अच्छा आकर्षण रहा जिससे धारणा में सुधार रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज शुरुआत में 13.85 अंक यानी 0.17 प्रतिशत सुधरकर 8,048.70 अंक रहा. वैश्विक स्तर पर हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.05 प्रतिशत, शंघाई कम्पोजिट 0.22 प्रतिशत ऊंचे रहे जबकि जापान का निक्केई सूचकांक 0.98 प्रतिशत नीचे रहा. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल 0.56 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version