251 रुपये में स्‍मार्टफोन देने का दावा करने वाले मोहित गोयल ने छोड़ी कंपनी

नयी दिल्‍ली : कुछ महीने पहले भारत में 251 रुपये में स्‍मार्टफोन देने का दावा करने वाली कंपनी के फाउंडर ने ही कंपनी से इस्‍तीफा दे दिया है. नोएडा की एक कंपनी रिंगिंग बेल्‍स ने भारत में फ्रीडम 251 नाम से एक स्‍मार्टफोन की बिक्री की पेशकश की थी. कंपनी की ओर से इस बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 11:40 AM

नयी दिल्‍ली : कुछ महीने पहले भारत में 251 रुपये में स्‍मार्टफोन देने का दावा करने वाली कंपनी के फाउंडर ने ही कंपनी से इस्‍तीफा दे दिया है. नोएडा की एक कंपनी रिंगिंग बेल्‍स ने भारत में फ्रीडम 251 नाम से एक स्‍मार्टफोन की बिक्री की पेशकश की थी. कंपनी की ओर से इस बात की घोषणा कंपनी के फाउंडर मोहित गोयल ने की थी. अब गोयल ने गुपचुप कंपनी से ही इस्‍तीफा दे दिया है. मोहित गोयल ही इस कंपनी के संस्थापक थे.

रिंगिंग बेल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे मोहित ने अब एमडीएम इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से नयी कंपनी की शुरुआत की है. निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहीं उनकी पत्नी धारणा ने भी कंपनी छोड़ दी है. फिलहाल मोहित के भाई अनमोल रिंगिंग बेल्स के इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मोहित के स्थान पर कंपनी में उनकी सभी जिम्मेदारियां अब अनमोल निभायेंगे. मोहित और धारणा ने कंपनी छोड़ने का कोई बड़ा कारण नहीं बताया.

फ्रीडम 251 के ऐलान के बाद देश भर में करीब 7 करोड़ लोगों ने उसकी बुकिंग करायी है और 30,000 लोगों ने इसके लिए अडवांस पेमेंट भी कर दिया था. भारी आलोचनाओं के बीच कंपनी ने एडवांस राशि लौटा दी थी और फोन कैश ऑन डिलिवरी देने की बात की थी. कंपनी ने दावा किया था कि वह अब तक ताइवान से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए 70,000 फोन मंगाकर बेच चुकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version