मुंबई : आम आदमी को राहत प्रदान करते हुये रिजर्व बैंक ने शुक्रवार रात कहा कि एक जनवरी से एटीएम से प्रतिदिन 2,500 रुपये की जगह 4,500 रुपये तक निकाले जा सकेंगे. हालांकि, पैसे निकालने की साप्ताहिक सीमा में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है, जो एटीएम सहित एक व्यक्ति के लिए 24,000 रुपये है. (छोटे व्यापारियों के लिए यह राशि 50,000 रुपये है.) एक अधिसूचना में केंद्रीय बैंक ने कहा कि स्थिति की समीक्षा के आधार पर एक जनवरी 2017 से एटीएम से पैसे निकालने की सीमा प्रतिदिन वर्तमान 2,500 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये किया जा रहा है.
नौ नवंबर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद किये जाने के बाद बैंक के साथ साथ एटीएम से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी गयी थी. रिजर्व बैंक की विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि पैसे निकालने की साप्ताहित सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इस तरह का वितरण ‘मुख्य रूप से 500 रुपये के नोटों में किया जाना चाहिए.’
इससे पहले वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि रिजर्व बैंक के पास व मुद्रा डालने के लिए नोटों का पर्याप्त भंडार है. वह इसकी आपूर्ति जारी रखेगा. बैंक व एटीएम से नकदी की कमी नहीं होगी.
1000 और 500 के पुराने नोट जमा करने का मौका समाप्त
नोटबंदी के बाद बैंक और डाकघरों में में 1000 और 500 के पुराने नोट जमा करने की समय-सीमा शुक्रवार को समाप्त हो गयी. मालूम हो कि सरकार ने आठ नवंबर, 2016 की मध्यरात्रि से 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों की कानूनी मान्यता रद्द कर दी थी. सरकार के एक अध्यादेश के अनुसार आज से किसी के पास 10 से अधिक पुराने नोट पाये जाने पर 10,000 रुपये तक जुर्माना लगाया जायेगा. जबकि रिजर्व बैंक में पुराने नोट जमा करने की मियाद 31 मार्च 2017 है.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन
नोटबंदी के कदम को 50 दिन पूरे होने के बाद पीएम मोदी नये साल की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी नोटबंदी पर समर्थन जताने के लिए जनता का आभार जताने के साथ ही नोटबंदी के फायदे गिनवायेंगे. माना जा रहा है कि किसानों और मजदूरों के लिए भी कुछ एलान करेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.