एसबीआई ने पेटीएम सहित सारे ई वॉलेट्स एप्स ब्लॉक किये, सुरक्षा का दिया हवाला
नयी दिल्ली : अगर आपके मोबाइल में पेटीएम या कोई ऐसा एप्स है, जिससे आप लेनदेन करते हैं, तो सावधान हो जाइए. एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने सुरक्षा उल्लंघन का हवाला देते हुए सभी ई वॉलिट्स को ब्लॉक कर दिया है. अब एसबीआई से आप इन वालेट्स में पैसे नहीं डाल पायेंगे. ध्यान रहे, […]
नयी दिल्ली : अगर आपके मोबाइल में पेटीएम या कोई ऐसा एप्स है, जिससे आप लेनदेन करते हैं, तो सावधान हो जाइए. एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने सुरक्षा उल्लंघन का हवाला देते हुए सभी ई वॉलिट्स को ब्लॉक कर दिया है. अब एसबीआई से आप इन वालेट्स में पैसे नहीं डाल पायेंगे. ध्यान रहे, आप नेट बैंकिग के जरिये सिर्फ इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे, जबकि डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस फैसले के बाद आरबीआई ने एसबीआई से जवाब मांगा. उधर बैंक ने सुरक्षा और कारोबार के हित का हवाला दिया है. बैंक ने कहा, कई ग्राहकों ने इसकी शिकायत की, जिसके कारण यह फैसला लिया गया. हालांकि इसे अस्थायी बताया गया है. सुरक्षा मानकों की समीक्षा के बाद संभव है कि यह रोक हटा दी जाये.
बैंक के इन कारणों के अलावा इसे प्रतिस्पर्धा भी बताया जा रहा है. एसबीआई का अपना एप्स है एसबीआई बडी. बैंक इसे प्रमोट करना चाहता है. इसके लिए बैंक की शाखाओं में भी प्रमोशन अभियान चलाया गया. बैंक को इन ई वॉलिट्स कंपनियों से सीधी टक्कर मिल रही थी. ऐसे में इस फैसले से सीधा लाभ बैंक को मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.