एक प्रतिशत की मजबूती पर बंद हुआ भरतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 245 अंक चढ़ा
मुंबई : भारतीय बाजार आज अच्छी तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 245 अंक की बढ़त के साथ 26878 अंक परबंद हुआ. वहीं, निफ्टी 83 अंक की बढ़त के साथ 8273 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज जहां 0.92 प्रतिशत की मजबूती आयी, वहीं निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक मजबूती पर बंद हुआ. […]
मुंबई : भारतीय बाजार आज अच्छी तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 245 अंक की बढ़त के साथ 26878 अंक परबंद हुआ. वहीं, निफ्टी 83 अंक की बढ़त के साथ 8273 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज जहां 0.92 प्रतिशत की मजबूती आयी, वहीं निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक मजबूती पर बंद हुआ. निफ्टी पर आज टाटा मोटर्स, यस बैंक, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट, टाटा मोटर डीवीआर के शेयर टॉप परफॉर्मर बने.इनकेशेयरतीनसे चार प्रतिशतकेबीच चढ़े. वहीं, निफ्टी पर टैक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल टैक, ग्रासिम, इन्फ्राटेल के शेयर टॉप लूजर बने. इनके शेयर 2.63 से 0.62 प्रतिशत तक गिरे.
बाजार का सुबह का हाल
मुंबई : शेयर बाजार में जारी गिरावट पर आज विराम लग गया. बढ़त के साथ खुला बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 175 अंक उछलकर 26,800 के पार चला गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 26,808 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 57 अंकों की तेजी के साथ 8,247 अंक पर पहुंच गया. नये साल की शुरुआत शेयर बाजार में गिरावट के साथ हुई. पिछले तीन दिनों में बाजार में केवल एक दिन मामूली बढ़त देखने को मिली थी. कल बुधवार को भी सेंसेक्स में 10 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर जहां 97 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं स्मॉलकैप के शेयरों में 109 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है.
रिजर्व बैंक ने विभिन्न कंपनियों के दूसरी तिमाही में मुनाफज्ञ बढ़ने की घोषणा की है. विशेषज्ञों का मानना है कि इसका असर भी बाजार पर देखने को मिल रहा है. दूसरी ओर बजट से पूर्व भी बाजार में तेजी आने की बात कही जा रही है. रिजर्व बैंक ने कहा कि सूचीबद्ध निजी कंपनियों का शुद्ध लाभ मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 16 प्रतिशत बढा. पिछली तिमाही में यह वृद्धि 11.2 प्रतिशत रही थी.
यूरोप में नरमी के रुख के बीच विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते सेंसेक्स बुधवार को 10.11 अंक टूटकर 26,633.13 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 1.75 अंक की सांकेतिक गिरावट के साथ 8,190.50 अंक पर बंद हुआ. यूरोप में फ्रेंकफर्त का डीएएक्स 0.17 प्रतिशत, पेरिस का सीएसी 0.01 प्रतिशत व लंदन का एफटीएसई 0.03 प्रतिशत टूटा. भारतीय बाजारों की बात करें तो बैंकिंग के साथ-साथ तेल एवं गैस, पीएसयू व धातु खंड के शेयर टूटे. सूचकांक आधारित 30 में से 16 शेयर लाभ के साथ बंद हुए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.