आयकर में छूट चाहते हैं 71 फीसदी भारतीय : सर्वे
मुंबई : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली नये साल में टैक्स भुगतान करने वालों को बड़ी छूट दे सकते हैं. ज्ञात हो कि एक फरवरी को बजट पेश होने की संभावना है. इस बीचवित्तीय कर सलाहकार कंपनी डेलॉयट के एक सर्वे में अधिकांश जनता की अपेक्षा है कि वित्त मंत्री 2017-18 के बजट में आयकर […]
मुंबई : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली नये साल में टैक्स भुगतान करने वालों को बड़ी छूट दे सकते हैं. ज्ञात हो कि एक फरवरी को बजट पेश होने की संभावना है. इस बीचवित्तीय कर सलाहकार कंपनी डेलॉयट के एक सर्वे में अधिकांश जनता की अपेक्षा है कि वित्त मंत्री 2017-18 के बजट में आयकर छूट की सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख तक बढ़ा सकते हैं
बजट पूर्व उम्मीदों को लेकर जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि आयकर में अगर छूट की सीमा बढ़ती है तो देश में उपभोक्ताओं के हाथ में ज्यादा पैसा आयेगा और बाजार में खरीददारी बढ़ेगी. टैक्स स्लैब की सीमा ऊंची होने से बचत को प्रोत्साहन मिलेगा और वित्तीय प्रणाली में निवेश आएगा. डेलॉयट के इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि 71 फीसदी लोग धारा 80 सी के तहत सीमा को 2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख करने के पक्ष में है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.