31 अक्टूबर के बाद नहीं बिकेंगे विंडोज 7 पीसी
विंडोज 7 मशीनों में ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर्स की लगातार रुचि के बावजूद माइक्रोसॉफ्ट ने इन मशीनों की बिक्री बंद करने का फैसला किया है. 31 अक्टूबर 2014 के बाद इन मशीनों की बिक्रीबंद हो जाएगी. एंटरप्राइज कस्टमर्स के लिए बनने वाली मशीनें इसमें शामिल नहीं हैं. माइक्रोसॉफ्ट इस कोशिश में है कि धीरे-धीरे फरवरी 2015 […]
विंडोज 7 मशीनों में ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर्स की लगातार रुचि के बावजूद माइक्रोसॉफ्ट ने इन मशीनों की बिक्री बंद करने का फैसला किया है. 31 अक्टूबर 2014 के बाद इन मशीनों की बिक्रीबंद हो जाएगी. एंटरप्राइज कस्टमर्स के लिए बनने वाली मशीनें इसमें शामिल नहीं हैं. माइक्रोसॉफ्ट इस कोशिश में है कि धीरे-धीरे फरवरी 2015 तक इन मशीनों की शिपिंग बंद कर दी जाए.
विंडोज की इससे पहली रिलीज के समय माइक्रोसॉफ्ट की पॉलिसी के मुताबिक किसी सिस्टम का पुराना वर्जन सक्सेसर के आने के एक साल बाद बंद कर दिया जाता था. जबकि, लांच डेट के दो साल बाद ओइएमएस को इसे बेचना बंद किया जाता था. लेकिन विंडोज 7 की पॉप्युलैरिटी को ध्यान में रखते हुए एचपी इन्हें अभी भी बेच रहा है और इसकी भरपूर मार्केटिंग भी कर रहा है. हो सकता है कि माइक्रोसॉफ्ट को अपने पार्टनर्स की तरफ से इसे बंद करने में समय लेने का दबाव भी झेलना पड़े.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.