सेंसेक्स व निफ्टी की पॉजिटिव शुुरुआत, बैंक शेयर चढ़े तो आइटी शेयर गिरे
मुंबई :शेयर बाजार में आज नरमी का रूख रहा. सेंसेक्स 119 अंक गिरकर 26,759 अंक पर बंद हुआ है. निफ्टी में भी 30 अंक का गिरावट दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा गिरावट आइटी सेक्टर में दर्ज की गयी. अमेरिकी संसद ने एच -1 वीसा पर सख्ती के लिए बिल को एक बार फिर संसद […]
मुंबई :शेयर बाजार में आज नरमी का रूख रहा. सेंसेक्स 119 अंक गिरकर 26,759 अंक पर बंद हुआ है. निफ्टी में भी 30 अंक का गिरावट दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा गिरावट आइटी सेक्टर में दर्ज की गयी. अमेरिकी संसद ने एच -1 वीसा पर सख्ती के लिए बिल को एक बार फिर संसद में पेश किया. इसके बाद आइटी सेक्टर में गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं बैंकों के शेयर में अच्छी बढ़त देखने को मिली. पिछले दिनों कई बैंकों ने अपने ब्याज दरों में कटौती की है.
बाजार का दिन का हाल
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ शुरुआत की. सुबह के दस बजे के आसपास सेंसेक्स 123 अंक चढ़ कर 27001 अंक पर और निफ्टी 30 अंक चढ़ कर 8304 अंक पर कारोबार कर रहा था. आज सेंसेक्स पर मिडकैप सूचकांक सबसे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और यह खबर लिखे जाने के समय 0.72 अंक ऊपर था.
निफ्टी पर आज यशबैंक, ओएनजीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक और अाइसीआइसीआइ के शेयर टॉप परफॉर्मर बने हैं. इनके शेयर तीन से डेढ़ प्रतिशत के बीच चढ़े हैं. वहीं, एचसीएल टैक, इन्फोसिस, टैक महिंद्रा, टीसीएस जैसी दिग्गज आइटी कंपनियां टॉप लूजर बनीं हैं.इनकेशेयर तीन से डेढ़ प्रतिशत के बीच गिरे हैं. आइडिया के शेयर भी अाजसवाप्रतिशत गिरे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.