खुशखबरी! ज्यादा डेटा के लिए रिलायंस जियो लेकर आया है बूस्टर पैक, जानें कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल
नयी दिल्ली : रिलांयस जियो अपने ग्राहकों को 31 मार्च तक फ्री डेटा उपलब्ध करा रहा है, लेकिन 31 दिसंबर को वेलकम ऑफर खत्म होने के बाद ग्राहकों प्रतिदिन केवल 1 जीबी 4G डेटा ही मुफ्त में इस्तेमाल कर पा रहे हैं. 1 जनवरी से 31 मार्च के मध्य हैपी न्यू इयर ऑफर के तहत […]
नयी दिल्ली : रिलांयस जियो अपने ग्राहकों को 31 मार्च तक फ्री डेटा उपलब्ध करा रहा है, लेकिन 31 दिसंबर को वेलकम ऑफर खत्म होने के बाद ग्राहकों प्रतिदिन केवल 1 जीबी 4G डेटा ही मुफ्त में इस्तेमाल कर पा रहे हैं. 1 जनवरी से 31 मार्च के मध्य हैपी न्यू इयर ऑफर के तहत रोज 1जीबी डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 128 केबीपीएस की स्पीड से डेटा का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस स्पीड को बुरा नहीं कहा जा सकता है.
ऐसे में एक दिन में 1जीबी से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए रिलायंस जियो ने खास ख्याल रखा है. कंपनी ने ऐसे ग्राहकों के लिए बूस्टर पैक ऑफर निकाला है जिसके तहत आप चाहें तो 51 रुपये देकर उस दिन 1जीबी 4G डेटा और इस्तेमाल कर सकते हैं, इतना ही नहीं 301 रुपये में 6जीबी 4G डेटा कंपनी की ओर से ग्राहकों को दिया जा रहा है. इस 6जीबी डेटा का इस्तेमाल ग्राहक 28 दिनों तक कर सकते हैं, यानी कंपनी ने इसकी वैलिडिटी 28 दिनों तक रखी है.
रिलायंस जियो ने इंटरनैशनल कॉल करने वाले ग्राहकों के लिए भी नया आईएसडी कॉम्बो पैक की सुविधा प्रदान की है. इसके तहत अब ग्राहक 501 रुपये का रिचार्ज करके विदेश कॉल करने के लिए 435 रुपये का बैलेंस प्राप्त कर सकते हैं जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है.
आपको बता दें कि जियो अपने ग्राहकों को अभी प्रत्येक दिन 100 एसएमएस फ्री दे रहा है, लेकिन जिन्हें एक दिन में 100 से ज्यादा एसएमएस भेजने की जरूरत होगी वे अब 20 रुपये का रिचार्ज करवा सकते हैं जिसमें उन्हें 175 एसएमएस भेजने का बैलेंस मिल सकेगा. इस बैलेंस से प्रत्येक नेशनल एसएमएस पर 85 पैसे जबकि हर इंटरनैशनल एमएसएमस के लिए 5 रुपये का बैलेंस कट जाएगा.
यहां उल्लेख कर दें कि बूस्टर पैक का इस्तेमाल करने के लिए ग्रहकों को अपने स्मार्टफोन में माइजियो ऐप डाउनलोड करना आवश्यक होगा. जियो आईडी से ऐप लॉग इन करने के बाद रिचार्ज ऑप्शन पर जायें जिसके बाद आपको ब्राउज प्लान सेक्शन में बूस्टर टैब नजर आएगा. यहां आप अपने जरूरत के अनुसार प्लान चुन लें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.