14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance JIO : 1GB फ्री डाटा समाप्‍त होने के बाद भी 4जी स्‍पीड का मजा, करें ये उपाय

नयी दिल्‍ली : नये साल के शुरुआत के साथ ही रिलायंस जियो का हैपी न्‍यू ईयर ऑफर लागू हो गया है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा मिलेगा, जिसके तहत ग्राहक हाई स्‍पीड इंटरनेट डाटा का उपयोग कर सकेंगे. उस डाटा के समाप्‍त होते ही ग्राहकों को फिर स्‍लो इंटरनेट […]

नयी दिल्‍ली : नये साल के शुरुआत के साथ ही रिलायंस जियो का हैपी न्‍यू ईयर ऑफर लागू हो गया है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा मिलेगा, जिसके तहत ग्राहक हाई स्‍पीड इंटरनेट डाटा का उपयोग कर सकेंगे. उस डाटा के समाप्‍त होते ही ग्राहकों को फिर स्‍लो इंटरनेट से काम चलाना होगा. हालांकि वह भी नि:शुल्‍क होगा. रिलायंस ने लांच के समय जो वेलकम ऑफर निकाला था उसमें हर दिन ग्राहकों को 4 जीबी 4जी डाटा फ्री दिया जाता था. रिलायंस की ओर से टैरिफ लाया गया है जिससे 1 जीबी के बाद भी ग्राहक 4जी डाटा का इस्‍तेमाल कर सकेंगे.

इसके लिए रिलायंस ने अभी दो टैरिफ निकाले हैं. पहला टैरिफ 51 रुपये का है जिसमें ग्राहकों को 1जीबी 4जी डाटा 24 घंटे के लिए दिया जायेगा. लेकिन इसे एक्टिवेट करते समय यह जरुर जेक कर ले कि जियो की ओर मिलने वाला फ्री 1 जीबी डाटा समाप्‍त हुआ है या नहीं. दूसरा टैरिफ 301 रुपये का है. इस टैरिफ में 6 जीबी डाटा मिलेगा. इस पैक की खासियत है कि जब फ्री डाटा समाप्‍त हो जायेगा तभी यह एक्टिव होगा. हालांकि इसकी बैधता की जानकारी नहीं है.

कैसे इस्तेमाल करें बूस्टर पैक

सबसे पहले आपको अपने फोन पर माई जियो ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा. आपका जियो मोबाइल नंबर आपका लॉग इन आईडी होगा. पासवर्ड आप सेट कर सकते हैं. ऐप ओपन करने के बाद आपको जियो ऐप की लिस्ट दिखाई देगी. जिसमें मायजियो ऐप को खोलें. यूसेज और डेटा पर टैप करें और इसके बाद चेक करें की आपकी 1 जीबी की लिमिट खत्म हो गयी है या नहीं. अगर आपकी लिमिट 1 जीबी से ज्यादा हो गयी है तो बैक बटन को क्लिक करें और मेन स्क्रीन में आएं. इसके बाद रिचार्ज पर क्लिक करके बूस्टर ऑप्शन को चुनें. आपको दोनों में से जो भी प्लान चाहिए आप वो चुन सकते हैं. इसके बाद पेमेंट के विकल्प पर जाए और जियो मनी या फिर क्रेडिट, डेबिट या नेट बैंकिंग के जरिए अपना पेमेंट करें. रिचार्ज होने के बाद आप फास्ट स्पीड में इंटरनेट का मजा उठा सकेंगे.

ट्राइ से उचित समय पर फैसला करने की मांग

रिलांयस जियो के हैपी न्‍यू ईयर पर अभीतक तलवार लटकती नजर आ रही है. ट्राई के सवालों के जवाब जियो ने लिखित में जमा करा दिये हैं. हालांकि जवाब के बाद ट्राई की ओर से कोई आदेश नहीं आया है. दूसरी ओर शुक्रवार को दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट ने दूरसंचार नियामक ट्राई से कहा कि वह रिलायंस जियो की नि:शुल्क 4जी सेवा के मामले पर ‘उचित समय’ में फैसला करे. टीडीसैट के सदस्य बी बी श्रीवास्तव और ए के भार्गव की पीठ ने दोनों पक्षों -एयरटेल व ट्राई- को सुना और मामले की अगली सुनवाई एक फरवरी को तय की. इसके साथ ही न्यायाधिकरण ने ट्राई से कहा कि वह रिलायंस जियो की नि:शुल्क 4जी पेशकश पर उचित समय पर फैसला करे. भारती एयरटेल की याचिका पर सुनवाई करते हुए टीडीसैट ने यह निर्देश दिये. ट्राई ने मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो को अपनी निशुल्क प्रोत्साहन पेशकश को 90 दिन के तय समय के बाद भी जारी रखने की अनुमति दी है. भारतीय एयटेल ने ट्राई के इस फैसले को चुनौती दी है.

जियो के टैरिफ प्लान

19 रूपये में एक दिन के लिए इंटरनेट (टैरिफ में कितना डेटा मिलेगा इसका जिक्र नहीं है)

50 रुपये में 1 जीबी 4G डेटा

999 रुपये में 10 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G

1499 रुपये में 20 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G

2499 रुपये में 35 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें