भारत में 2020 तक कार्ड, एटीएम, पीओएस सब बेकार हो जाएंगे: नीति आयोग
बेंगलूरू : नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के बीच नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने आज कहा कि डेबिट और के्रडिट कार्ड, एटीएम और पांइट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें सभी 2020 तक देश में बेमानी हो जायेंगी. उन्होंने कहा किभारत आज वित्तीय प्रौद्योगिकी और सामाजिक नवोन्मेष दोनों […]
बेंगलूरू : नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के बीच नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने आज कहा कि डेबिट और के्रडिट कार्ड, एटीएम और पांइट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें सभी 2020 तक देश में बेमानी हो जायेंगी. उन्होंने कहा किभारत आज वित्तीय प्रौद्योगिकी और सामाजिक नवोन्मेष दोनों क्षेत्रों में भारी उठापटक के दौर से गुजर रहा है. इन क्षेत्रों में यहां काफी कुछ नई चीजें हो रहीं हैं और यही उठापटक भारत को काफी आगे ले जायेगी .” कांत ने कहा, ‘‘ .और 2020 तक मेरा मानना है कि अगले ढाई साल में भारत में सभी तरह के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एटीएम मशीनें और पीओएस मशीनें पूरी तरह से बेकार हो जायेंगी.’
कांत आज यहां प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन 2017 के एक सत्र को संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन तीन दिन तक चलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘भारत में ये सभी चीजें बेकार हो जायेंगी और भारत यह छलांग लगायेगा कि हर भारतीय यहां केवल अपना अंगूठा लगाकर तीस सैंकिंड में लेनदेन करने लगेगा ” युवा प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुये कांत ने कहा, ‘‘हम इस समय देश में डिजिटल तरीकों से भुगतान को तेजी से आगे बढा रहे हैं और इसमें कई नये तरीकों के सामने आने से काफी उठापटक चल रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.