17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरीन ने भारतीय उद्योगपतियों को दिया निवेश का न्यौता

मुंबई: भारतीय कंपनियों को निवेश का न्यौता देते हुए बहरीन ने कहा है कि वह आदर्श व्यापार गंतव्य बनाने के लिये प्रक्रियाओं को सरल तथा विभिन्न कारणों से होने वाली देरी को कम करने का प्रयास कर रहा है. बहरीन के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय तथा उसके आर्थिक विकास बोर्ड के साथ मिलकर उद्योग मंडल […]

मुंबई: भारतीय कंपनियों को निवेश का न्यौता देते हुए बहरीन ने कहा है कि वह आदर्श व्यापार गंतव्य बनाने के लिये प्रक्रियाओं को सरल तथा विभिन्न कारणों से होने वाली देरी को कम करने का प्रयास कर रहा है.

बहरीन के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय तथा उसके आर्थिक विकास बोर्ड के साथ मिलकर उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा आयोजित एक दिवसीय व्यापार बैठक के दौरान दोनों देशों ने व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के लिये आठ सहमति पत्र पर दस्तखत किये.

बहरीन के उद्योग और वाणिज्य मंत्री ए फकरु ने कहा, ‘‘खाड़ी क्षेत्र में बहरीन व्यापार के लिये बेहतर देशों में से एक है. सरकार मजबूत बुनियादी ढांचा की मदद से बहरीन को व्यापार के लिहाज से आदर्श गंतव्य बनाने के लिये प्रक्रियों को सरल बनाने के साथ विभिन्न कारणों से होने वाली देरी को कम करने के प्रयास कर रही है.’’ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां आये फकरु ने कहा, ‘‘बहरीन में स्वास्थ्य, वित्त, शिक्षा तथा विनिर्माण के कुछ क्षेत्रों में निवेश के अच्छे अवसर हैं.’’ भारत के लिये बहरीन महत्वपूर्ण व्यापार सहयोगी है. 2012-13 में दोनों देशों के बीच गैर-तेल कारोबार 1.3 अरब डालर को पार कर गया. 3.50 लाख से अधिक भारतीय कामगार बहरीन में काम कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें