फ्लिपकार्ट में पुनर्गठन: बिन्नी समूह सीईओ बने, के कृष्णमूर्ति सीईओ
नयी दिल्ली : ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में एक बडे पुनर्गठन के तहत सभी इकाइयों को मूल कंपनी के तहत लाया गया है. बिन्नी बंसल को पदोन्नत कर समूह का मुख्य कार्यकारी अधिकारी :सीईओ: बनाया गया है. अभी तक श्रेणी डिजाइन संगठन की अगुवाई कर रहे कल्याण कृष्णमूर्ति को फ्लिपकार्ट का सीईओ बनाया गया है. सह […]
नयी दिल्ली : ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में एक बडे पुनर्गठन के तहत सभी इकाइयों को मूल कंपनी के तहत लाया गया है. बिन्नी बंसल को पदोन्नत कर समूह का मुख्य कार्यकारी अधिकारी :सीईओ: बनाया गया है. अभी तक श्रेणी डिजाइन संगठन की अगुवाई कर रहे कल्याण कृष्णमूर्ति को फ्लिपकार्ट का सीईओ बनाया गया है. सह संस्थापक सचिन बंसल कार्यकारी चेयरमैन बने रहेंगे.
फ्लिपकार्ट समूह के सीईओ बिन्नी ने कहा, ‘‘अब हम फ्लिपकार्ट का भविष्य निर्माण करने को तैयार हैं. हम भारत में वाणिज्य को बदलने की अपनी यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि यह नया संगठन ढांचा फ्लिपकार्ट समूह के लिए और मूल्यवर्द्धन करने वाला होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.