Loading election data...

खुशखबरी! वोडाफोन लाया मात्र 16 रु. में अनलिमिटेड 4जी/3जी डेटा, जमकर उठायें इंटरनेट का मजा

नयी दिल्ली: रिलायंस जियो के फ्री डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के ऑफर से टक्कर लेने के लिए कंपनियां ग्राहकों के लिए ऑफर पर ऑफर बाजार में ला रही है. हालिया ऑफर वोडाफोन की ओर से बाजार में लाया गया है. इस ऑफर के तहत कंपनी वोडाफोन चुनिंदा सर्किलों में प्रीपेड ग्राहकों के लिए 16 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 10:26 AM

नयी दिल्ली: रिलायंस जियो के फ्री डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के ऑफर से टक्कर लेने के लिए कंपनियां ग्राहकों के लिए ऑफर पर ऑफर बाजार में ला रही है. हालिया ऑफर वोडाफोन की ओर से बाजार में लाया गया है. इस ऑफर के तहत कंपनी वोडाफोन चुनिंदा सर्किलों में प्रीपेड ग्राहकों के लिए 16 रुपये में एक घंटे अनलिमिटेड 3जी/4जी इंटरनेट डाटा दे रही है. इस ऑफर को ‘सुपरपावर’ नाम दिया गया है.

अपनी इस ‘सुपरपावर’ स्कीम के तहत, पांच रुपये में एक घंटे के लिए अनलिमिटेड 2जी डाटा और सात रुपये में लोकल सर्किल में वोडाफोन से वोडाफोन अनलिमिटेड कॉल का आनंद ग्राहक ले सकते हैं. कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि ऑफर 16 रुपये प्रति घंटे (4G/3G डाटा) से शुरू होगा तथा अलग-अलग सर्किलों में इसकी दर बदलेगी.

वोडाफोन ने कहा कि इस ऑफर का लाभ उठाकर ग्राहक अपने हर घंटे को सुपरआर बनाइए. बार-बार सुपरआर डाटा और वॉयस पैक खरीदिए.

यह 4जी/3जी ऑफर बिहार एवं झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर और आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना सर्किलों में ग्राहाकों को मिलेगा. यहां उल्लेख कर दें कि पिछले ही दिनों भारती एयरटेल ने स्कीम लॉन्च की थी जिसके तहत वह 12 महीनों तक अपने कस्टमर्स को फ्री डाटा दे रही है. लेकिन इसके लिए यूजर को 4जी नेटवर्क में शिफ्ट करना आवश्‍यक होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version