22 शहरों में आ गयी बजाज डोमिनर 400 बाइक, खरीदने से पहले जान लें क्यों है यह इतना खास?
नयी दिल्ली: बजाज आटो ने आज कहा कि उसने अपनी नयी बाइक डोमिनर 400 की आपूर्ति शुरू कर दी है. कंपनी देश के 22 शहरों में अपने डीलरों के जरिए इस बाइक की आपूर्ति कर रही है. कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक खंड में यह उत्पाद पेश किया था. इस बाइक […]
नयी दिल्ली: बजाज आटो ने आज कहा कि उसने अपनी नयी बाइक डोमिनर 400 की आपूर्ति शुरू कर दी है. कंपनी देश के 22 शहरों में अपने डीलरों के जरिए इस बाइक की आपूर्ति कर रही है. कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक खंड में यह उत्पाद पेश किया था. इस बाइक में ऐसी कई खूबियां हैं जो आज के युवाओं को आकर्षित कर सकती हैं.
कंपनी के बयान में कहा गया है कि डोमिनर 400 में 373 सीसी का डीटीएस-आई इंजिन है. इस बाइक की कीमत 1, 36, 001 रुपये से 1, 57, 117 रुपये के बीच है और यह 4420 रुपये से 4875 रुपये की इएमआइ पर आप खरीद सकते हैं.
यह बाइक टॉप स्पीक 148 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी इंजिन 373 सीसी की है, जो ट्रिपल स्पार्क युक्त व चार वाल्व वाला है. फ्यूल इंजन, इंजेक्टेड डीटीएस – अाइ, इंजिन विद लिक्विड कुलिंग इसकी खासियत है. इंजिन की पाॅवर 35पीएस एट 8000 आरपीएम है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.