मुंबई : अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और मोबाइल डाटा की पेशकश के साथ लॉन्च हुए मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो के कारण दूरसंचार ग्राहकों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है जिसने एक अनोखा रिकार्ड भी बना लिया है. जियो की अगुवाई में दूरसंचार कंपनियों ने अक्टूबर महीने में रिकॉर्ड ग्राहक बनाए. प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्टूबर महीने में देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 1.1 अरब के आंकड़े को पार कर गई जो अपने आप में एक रिकार्ड है. इस महीने में लगभग 2.9 करोड़ नये ग्राहक जुड़े.
नयी कपंनी रिलायंस जियो ने इस दौरान 1.963 करोड़ नये ग्राहक बनाए और इसके कुल ग्राहकों की संख्या 3.561 करोड़ पहुंच गई. यहां उल्लेख कर दें कि इससे पहले फरवरी 2011 में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या बढ़कर 82.625 करोड़ पहुंची थी जो जनवरी 2011 में 80.613 करोड़ थी.
दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा आंकड़ों की माने तो, अक्टूबर महीने में लैंडलाइन ग्राहकों का ग्राफ भी बढ़ा जबकि 2003 में इनकमिंग मोबाइल कॉल नि:शुल्क किए जाने के बाद से ही यह संख्या लगातार नीचे गिर रही थी. आंकड़े के अनुसार अक्टूबर महीने में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या में उक्त बढ़ोतरी मोबाइल टेलीफोनी के कारण आई है. इस टाइम फ्रेम में 2.868 करोड़ नये ग्राहक बने जो कि रिकॉर्ड है.
ट्राई के अनुसार, देश में मोबाइल ग्राहकों की कुल संख्या अक्टूबर 2016 के आखिर में 107.842 करोड़ हो गई जो सितंबर 2016 में 104.974 करोड़ थी इस तरह से मासिक वृद्धि 2.73 प्रतिशत हुई. कंपनी ने जानकारी दी कि सितंबर (2015) महीने में ही अपनी 4जी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत की थी. यही नहीं इस महीने आइडिया सेल्यूलर ने 63.3 लाख, भारती एयटेल को 23.2 लाख, बीएसएनएल को 11.8 लाख, वोडाफोन को 11.7 लाख, टेलीनोर को 406865, एयरसेल को 203182 व एमटीएनएल को 7725 नये ग्राहक जोड़े.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.