बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद दूसरे बैंक भी जुटे किफायती होम लोन देने की तैयारी में

नयी दिल्ली : बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा क्रेडिट स्कोर पर अपने ग्राहकों को होम लोन की ब्याज दरों में छूट की घोषणा के बाद देश के दूसरे बैंक भी क्रेडिट रेटिंग के आधार पर लोगों को छूट देने की तैयारी में जुट गये हैं. बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक आशियाने के लिए बैंकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 10:07 AM

नयी दिल्ली : बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा क्रेडिट स्कोर पर अपने ग्राहकों को होम लोन की ब्याज दरों में छूट की घोषणा के बाद देश के दूसरे बैंक भी क्रेडिट रेटिंग के आधार पर लोगों को छूट देने की तैयारी में जुट गये हैं. बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक आशियाने के लिए बैंकों से होम लोन लेने वाले ग्राहकों को उनकी वित्तीय साख के आधार पर किफायती ब्याज दरों के लाभ देने की घोषणा की थी. बैंक की इस घोषणा के बाद से देश के बैंकिंग सेक्टर में हड़कंप मच गया और अन्य बैंकों ने भी ग्राहकों की वित्तीय साख पर किफायती होम लोन देने की दिशा में विचार करना शुरू कर दिया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया था ये ऐलान

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार को क्रेडिट रेटिंग्स के आधार पर होम लोन की ब्याज दर तय करने की घोषणा की है. बैंक ऑफ बड़ौदा देश का ऐसा पहला बैंक है, जिसने क्रेडिट रेटिंग्स के आधार पर होम लोन की ब्याज दरों को तय करने का ऐलान किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से की गयी घोषणा के अनुसार, क्रेडिट स्कोर की आरंभिक जानकारी के लिए बैंक क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (सीआईबीआईएल) से संपर्क करेगा. यदि सीआईबीआईएल से मिली जानकारी के अनुसार आपका क्रेडिट स्कोर 760 प्वाइंट है, तो आपके होम लोन पर 8.35 फीसदी ब्याज दर निर्धारित की जायेगी. बताया यह जा रहा है कि देश के दूसरे बैंक भी बैंक ऑफ बड़ौदा के नियमों के आधार पर ही क्रेडिट रेटिंग्स के अनुसार ब्याज दरों को निर्धारित करेंगे.

ऐसे तय की जायेगी ब्याज दर

यदि बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर 725 से 759 प्वाइंट है, तो उसकी ब्याज दर 8.85 फीसदी तय की जायेगी. वहीं, यदि इस बैंक के किसी ग्राहक का क्रेडिट स्कोर 724 प्वाइंट से नीचे है, तो उसके होम लोन पर ब्याज दर 9.35 फीसदी तय की जायेगी. इसके साथ ही, यदि पहली बार किसी ग्राहक के क्रेडिट स्कोर की जानकारी क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की ओर से नहीं दी जाती है, तो उसके होम लोन पर बैंक की ओर से 8.85 फीसदी ब्याज दर तय की जायेगी. नाम न छापने के बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी ने बताया कि हम बेहतर क्रेडिट रेटिंग्स वाले ग्राहकों को पुरस्कृत करने के लिए बेहतरीन ब्याज दर का ऑफर दे रहे हैं. उनका कहना है कि बैंक की ओर से नयी दरें होम लोन की राशि और उसकी अवधि पर तय की जायेगी.

देश के अन्य बैंक जुटा रहे हैं ग्राहकों की वित्तीय साख से जुड़े आंकड़े

हालांकि, बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से दिये जाने वाले होम लोन की ब्याज दरें अन्य बैंकों की तुलना में काफी कम 8.35 फीसदी है. वहीं, देश के अन्य बड़े बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की ओर से होम लोन पर कम से कम 8.65 फीसदी से 8.70 फीसदी ब्याज दर ली जा रही है. बताया यह जा रहा है कि सीआईबीआईएल स्कोर इस बात की ओर इशारा करता है कि ग्राहकों का वित्तीय लेन-देन दुरुस्त रहता है, तो उसके बकाया भुगतान के लिए फिर से दरें तय की जा सकती हैं. देश के सभी बैंकों की ओर से सीआईबीआईएल के जरिये उनके वित्तीय लेन-देन से संबंधित क्रेडिट रेटिंग्स के आंकड़े जुटाये जा रहे हैं, जिसके आधार पर ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर का पता लगाया जा सकेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version