एयरटेल ने भुगतान बैंक शुरू किया, 3000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

नयीदिल्ली : दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी एयरटेल का परिचालन करने वाले भारती एंटरप्राइजेज समूह ने आज एयरटेल पेमेंट बैंक की शुरुआत की. जिसमें 3000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की गयी है. बैंक का उद्घाटन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया. यह बैंक पूरे देश में सेवाएं देगा. जेटली ने कहा, ‘‘इस बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 2:59 PM

नयीदिल्ली : दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी एयरटेल का परिचालन करने वाले भारती एंटरप्राइजेज समूह ने आज एयरटेल पेमेंट बैंक की शुरुआत की. जिसमें 3000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की गयी है. बैंक का उद्घाटन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया. यह बैंक पूरे देश में सेवाएं देगा.

जेटली ने कहा, ‘‘इस बाजार में और अधिक दूरसंचार कंपनियों के कदम रखने से उम्मीद है कि ना केवल दूरसंचार कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढेगी जैसा कि इन दिनों हम बहुत पढ़ रहे हैं बल्कि इससे परंपरागत और नये तौर तरीके वाले बैंकों के बीच भी प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी.”

भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि दूरसंचार सेवाओं की तरह उनके समूह का ये बैंक देश में बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों तक उनके मोबाइल के जरिए सस्ती और तीव्र डिजिटल बैंकिंग सेवा पहुंचाएगा. उन्होंने इस नये उद्यम को समूह की यात्रा में एक नया अध्याय बताया. इस बैंक में भारती समूह और कोटक महिंद्रा बैंक की 80:20 की हिस्सेदारी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version