23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TCS का मुनाफा तीसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई : देश की सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसलटेसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध लाभ मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी-तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर 2016-17) में 10.9 प्रतिशत बढकर 6,778 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने गत वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 6110 करोड रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. आलोच्य तिमाही में परिचालन मुनाफा 7733 […]

मुंबई : देश की सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसलटेसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध लाभ मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी-तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर 2016-17) में 10.9 प्रतिशत बढकर 6,778 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने गत वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 6110 करोड रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. आलोच्य तिमाही में परिचालन मुनाफा 7733 करोड रुपये रहा.

इसी तरह 2016-17 की तीसरी तिमाही में टीसीएस की आय 8.7 प्रतिशत बढकर 29,735 करोड़ रुपये हो गई जो कि एक साल पहले 27364 करोड़ रुपये रही थी.वहीं त्रैमासिक आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 2.9 प्रतिशत व आय 1.5 प्रतिशत बढी. टीसीएस के प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने कहा,‘ परंपरागत रुप से कमजोर मांग वाली तिमाही में भी हमारा निष्पादन बेहतर रहा जो कि हमारे कारोबारी ढांचे के लचीलेपन व परिचालन नीति की मजबूती को दिखाता है. ‘ उन्होंने कहा कि डिजिटल, प्लेटफार्म व क्लाउड में कंपनी की ताकत और ग्राहकों की बेहतर समझ कंपनी के काम आ रही है.
चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी अपने डिजिटल कारोबार में वृद्धि को जारी रखने के लिए नई क्षमता निर्माण, कर्मचारियों को समक्ष बनाने पर ध्यान देती रहेगी. इसके साथ ही कंपनी ने 6.5 रपये प्रति शेयर लाभांश की घोषणा की है. उसकी प्रति शेयर आय 34.40 रुपये रही

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें