मुंबई : टाटा संस के नये चैयरमेन के नाम का आज ऐलान कर दिया गया है. टीसीएस के प्रबंध निदेशक व सीइओ नटराजन चंद्रशेखरन टाटा संस के चैयरमेन होंगे. ज्ञात हो कि टीसीएस टाटा संस की सबसे बड़ी कमाई वाली कंपनी है. इस नाम की घोषणा के साथ ही टाटा संस के चैयरमेन को लेकर लगायी जा रही अटकलें आज खत्म हो गयी है.
24 अक्टूबर को साइरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाये जाने के बाद एक सर्च कमिटी गठित की गयी थी. इस कमिटी में रतन टाटा, वेणु श्रीनिवासन(टीभीएस मोटर्स),रोनेन सेन, अमित चंद्रा शामिल थे. नटराजन चंद्रशेखरन टाटा संस के 150 साल पुरानी इतिहास में पहले गैर पारसी चेयरमैन होंगे. वहीं टीसीएस में एन चंद्रशेखरन का स्थान राजेश गोपीनाथन लेंगे. एन जी सुब्रहमण्यम टीसीएस के नए मुख्य परिचालन पदाधिकारी होंगे.
चंद्रशेखरन टाटा समूह के चेयरमैन पद पर पहुंचने वाले गैर-शेयरधारक है. उनका टाटा परिवार से भी संबंध नहीं है. इस पद के लिए रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा, समूह की कंपनी जेएलआर के राल्फ स्पेथ, पेप्सिको की इंदिरा नूयी, वोडाफोन के पूर्व प्रमुख अरुण सरीन के नामों पर भी विचार किए जाने की चर्चा थी.
कौन हैं नटराजन चंद्रशेखरन
चंद्रशेखरन ने उन्हें चुने जाने के लिए टाटा संस के निदेशक मंडल और रतन टाटा का भी धन्यवाद किया.चंद्रशेखरन समूह की सबसे अहम कंपनी टीसीएस के प्रमुख रह चुके हैं. उन्होंने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज से 1987 में मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस (एमसीए) करने के तुरंत बाद टीसीएस में नौकरी शुरु कर दी थी.
यहीं काम करते हुए 2009 में वह टीसीएस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी नियुक्त हुए. वर्तमान में वह इसी पद पर अपना पांच साल दूसरा कार्यकाल संभाल रहे हैं.उन्होंने अपने समय में देश को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र का सुपरपावर बनते देखा है और टीसीएस को इस क्षेत्र की सिरमौर कंपनी बनाने में अहम योगदान दिया है जो पूरे समूह के लिए भी चमकता सितारा है.
1991 में टाटा संस के चेयरमेैन बने थे रतन टाटा
1991 में रतन टाटा, टाटा संस के चेयरमैन बने थे. रतन टाटा ने 28 दिसबंर 2012 तक टाटा संस के प्रमुख का पद संभाला . इसके बाद साइरस मिस्त्री को टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया. 1868 में स्थापित टाटा कंपनी आज देश के सबसे बड़े कारोबारी घरानों में से एक है. 150 साल की पुरानी टाटा संस देश की सबसे प्रतिष्ठित कारोबारी समूह मानी जाती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.