सरकार ने दी आठ एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी

नयी दिल्ली : सरकार ने 1024 करोड़ रुपये मूल्य के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के आठ प्रस्तावों को मंजूरी दी है. जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट तथा वेलस्पन रिन्यूऐवेबल एनर्जी शामिल है. वित्त मंत्रालय का कहना है कि आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम की अध्यक्षता वाले विदेशी निवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2014 11:29 AM

नयी दिल्ली : सरकार ने 1024 करोड़ रुपये मूल्य के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के आठ प्रस्तावों को मंजूरी दी है. जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट तथा वेलस्पन रिन्यूऐवेबल एनर्जी शामिल है.

वित्त मंत्रालय का कहना है कि आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम की अध्यक्षता वाले विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की सिफारिशों के आधार पर इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. बोर्ड ने केकेआर फ्लोरलाइन इन्वेस्टमेंट्स (सिंगापुर) की निवेश योजना को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) के पास विचारार्थ भेज दिया है. कोर्डलाइफ साइंसेज, यस रेग्यूलेटरी हेल्थकेयर सर्विस, राजू बौसानो एक्सट्रूजन, यूरेकेट इंडिया केटालिस्ट सर्विसेज तथा जेडएफ इंडिया के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version